|
नए रिकॉर्ड के साथ न्यूज़ीलैंड की जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए न्यूज़ीलैंड ने क्वींसटाउन में बांग्लादेश को तीसरे और आख़िरी वनडे मैच में 10 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने यह श्रृंखला 3-0 से जीत ली है. बांग्लादेश ने बैंटिग करते हुए 93 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम ने महज छह ओवर में बिना कोई विकेट खोए 95 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों के पास 246 गेंद और खेलने को बचे थे उससे पहले ही उन्होंने जीत हासिल कर ली. इससे पहले वर्ष 2001 में भारत ने 231 गेंद के रहते कीनिया को हराकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था. न्यूज़ीलैंड की ओर से ब्रैनडान मैककुलुम ने सिर्फ़ 28 गेंदों में 80 रन बनाए. जबकि वेटोरी ने छह ओवर में सात रन देकर पाँच विकेट लिए. बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी ज़्यादा देर तक मैदान में टिक नहीं पाया. तामिम इक़बाल और मोहम्मद अशराफ़ुल ने काफ़ी मशक्कत करके टीम को 15 ओवर में 41 रन के स्कोर तक पहुँचाया लेकिन उसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज़ न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों के सामने ढेर होते चले गए. मैककुलुम ने सिर्फ़ 19 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होनें अपनी टीम के कुल स्कोर का 84.2 प्रतिशत स्कोर अकेले बनाकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है. सबसे कम गेंद पर अर्द्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के सनत जयसूर्या के नाम है जो उन्होंने वर्ष 1996 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सिंगापुर में बनाया था. उन्होंने 17 गेंदों पर 50 रन बनाए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ़्रीका पर भारी पड़ा न्यूज़ीलैंड16 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में14 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तान दौरे को लेकर साइमंड्स चिंतित30 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया सौरभ गांगुली का सौवाँ टेस्ट25 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया सिडनी में अच्छा प्रदर्शन करेंगेः कुंबले29 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||