BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 25 दिसंबर, 2007 को 02:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सौरभ गांगुली का सौवाँ टेस्ट
सौरभ गांगुली
गांगुली अपने टेस्ट करियर में अब तक 99 मैच खेल चुके हैं
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बुधवार से शुरू होने वाला पहला टेस्ट भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का 100 वाँ टेस्ट होगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सौरभ गांगुली को यह उपलब्धि हासिल करने पर सम्मानित करने जा रहा है.

बीसीसीआई ने गांगुली को देने के लिए एक ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया भिजवाई है.

दूसरी ओर पत्रकारों से बातचीत में सौरभ गांगुली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ भी पिछली सिरीज़ से कोई अलग नहीं होगी.

ग़ौरतलब है कि गांगुली सन् 2003 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करनेवाली भारतीय टीम के कप्तान थे और ये सिरीज़ ड्रा रही थी.

 भारतीय टीम ही एकमात्र ऐसी टीम रही है जिसने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी है और इस बार भी ऐसा ही होगा
सौरभ गांगुली

गांगुली का कहना था कि भारतीय टीम ही एकमात्र ऐसी टीम रही है जिसने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी है और इस बार भी ऐसा ही होगा.

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया बहुत अच्छी टीम है लेकिन भारतीय टीम उन्हें हराने की क्षमता रखती है.

गांगुली का कहना था कि हमारी गेंदबाज़ी पिछले दौरे से बेहतर है.

बल्लेबाज़ी में सातवें नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी के आने से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि हमारी बल्लेबाज़ी कितनी मजबूत है.

लेकिन इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई टीम भी शानदार प्रदर्शन कर रही है.

उसने लगातार 14 टेस्ट जीते हैं और वह लगातार टेस्ट जीतने के अपने विश्व रिकॉर्ड से केवल दो टेस्ट पीछे है.

सौरभ गांगुली'यादगार प्रदर्शन करेंगे'
शानदार फ़ॉर्म में चल रहे गांगुली ऑस्ट्रेलिया में भी अपना दम दिखाना चाहते हैं.
सौरभ गांगुलीटॉप 20 में गांगुली
सौरभ गांगुली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 20वें स्थान पर पहुँचे.
इससे जुड़ी ख़बरें
गांगुली को बीसीसीआई की क्लीनचिट
30 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
सौरभ गांगुली ने बनाए सर्वाधिक रन
07 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया
गांगुली वनडे टीम में आए, सहवाग बाहर
12 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया
गांगुली ने की टीम में बेहतरीन वापसी
07 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
टेस्ट रैंकिंग के टॉप-20 में गांगुली
15 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>