|
न्यूज़ीलैंड विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्रेग मैकमिलन के हरफ़नमौला प्रदर्शन की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने दक्षिण अफ़्रीका को पाँच विकेटों से हरा कर विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. ग्रेनाडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर दक्षिण अफ़्रीका को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया लेकिन पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर सिर्फ़ 193 रन बना सकी. इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने जीत का लक्ष्य 10 गेंद बाकी रहते पाँच विकेटों के नुकसान पर हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे कीवि कप्तान स्टीफ़न फ़्लेमिंग और पीटर फुल्टन ने संभल कर खेलना शुरू किया लेकिन आठवें ओवर में फुल्टन (16) एनटिनी की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. उस समय टीम का स्कोर था 25 रन. हालाँकि फ़्लेमिंग पूरे रौ में थे और रॉस टेलर के साथ उन्होंने पारी आगे बढ़ाई. टेलर ज़्यादा देर टिक नहीं पाए और 10 रन बनाकर आंद्रे नेल के शिकार बने. इसके बाद फ़्लेमिंग और स्कॉट स्टायरिस के बीच 82 रनों की महत्वपूर्ण साझीदारी हुई जिसने मैच का रूख़ न्यूज़ीलैंड की ओर मोड़ दिया. फ़्लेमिंग अर्धशतक पूरा करते ही पोलक के शिकार हो गए. फ़्लेमिंग ने जो काम अधूरा छोड़ा था उसे क्रेग मैकमिलन ने आगे बढ़ाया और स्टायरिस के साथ अर्धशतकीय साझीदारी निभाई. स्टायरिस 56 रन बनाकर आउट हुए जबकि मैकमिलन 38 रनों पर नाबाद रहे. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से आंद्रे नेल ने दो विकेट लिए. पोलक, एनटिनी और पीटरसन को एक-एक विकेट मिले. दक्षिण अफ़्रीकी पारी दक्षिण अफ़्रीकी टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और मात्र तीन रनों के योग पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ कप्तान ग्रेम स्मिथ और एबी डीविलियर्स पैवेलियन लौट चुके थे.
स्मिथ ख़ाता खोलते ही शेन बॉंड की गेंद पर जैकब ओरम के हाथों कैच आउट हो गए. डीविलियर्स बिना ख़ाता खोले जेम्स फ्रैंकलिन के शिकार बने. इसके बाद भी लंबी साझीदारी नहीं हो सकी और जब टीम का स्कोर 52 था तब भरोसेमंद जैक्स कैलिस 22 रन बनाकर आउट हो गए. हालाँकि हर्शेल गिब्स ने सूझ-बूझ से भरी पारी खेली और 100 गेंदों पर 60 रन बनाकर मैकमिलन के शिकार बने. मध्य क्रम में एश्वेल प्रिंस ने 37 रन बनाए लेकिन मैकमिलन की गेंद पर जीतन पटेल के हाथों कैच आउट हो गए. आख़िरी क्षणों में शॉन पोलक (21) और एंड्रू हॉल (17) ने तेज़ी से रन बटोरे और टीम का स्कोर 193 रनों तक पहुँचाया. न्यूज़ीलैंड की ओर से मैकमिलन ने तीन और शेन बॉंड ने दो विकेट लिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ़्रीका की जीत, वेस्टइंडीज़ बाहर10 अप्रैल, 2007 | खेल न्यूज़ीलैंड ने आयरलैंड को धोया09 अप्रैल, 2007 | खेल भीड़ बढ़ाने के लिए नियम बदले08 अप्रैल, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया08 अप्रैल, 2007 | खेल दक्षिण अफ़्रीका को भी पछाड़ा बांग्लादेश ने07 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||