BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 17 जनवरी, 2008 को 09:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुंबले के नाम नई उपलब्धि
कुंबले
कुंबले ने साइमंड्स को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की
भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में छह सौ विकेट हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं.

भारतीय फिरकी गेंदबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पर्थ में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एंड्र्यू साइमंड्स को चलता कर ये उपलब्धि हासिल की.

37 साल के हो चुके कुंबले को अपने करियर के आख़िरी पड़ाव में टेस्ट टीम की कप्तानी मिली है.

पूर्व कप्तान और मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ ने एक बार कुंबले को 'पिछले 15 वर्षों में भारत का सबसे महान क्रिकेटर' कहा था.

कुंबले के नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में विपक्षी खेमे के सभी दस विकेट उखाड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

ये कारनामा उन्होंने वर्ष 1999 में दिल्ली के फ़िरोजशाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कर दिखाया था और इंग्लैंड के जिम लेकर की बराबरी की थी.

बड़ी उपलब्धि

अनिल कुंबले ने जैसे ही साइमंड्स को आउट कर नई उपलब्धि हासिल की, टीम के बाकी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और पर्थ टेस्ट का लुत्फ़ उठा रहे दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया.

गिलक्रिस्ट ने कुंबले को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी

उस समय साइमंड्स के साथ बैटिंग कर रहे एडम गिलक्रिस्ट ने भी भारतीय कप्तान से हाथ मिलाकर उन्हें बधाई दी.

कुंबले के ऊपर श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न का स्थान आता है.

सबसे ज़्यादा विकेटों का रिकॉर्ड मुरली के नाम है जिन्होंने 723 टेस्ट विकेट अपने खाते में दर्ज कराए हैं.

शेन वॉर्न के नाम 708 विकेट हैं. फ़र्क ये है कि वॉर्न जहाँ संन्यास ले चुके हैं, वहीं मुरली और कुंबले अभी भी अपना जलवा दिखा रहे हैं.

अनिल कुंबलेभज्जी को क्लीन चिट
कप्तान अनिल कुंबले पहली बार खुल कर बोले और भज्जी को दी क्लीन चिट.
कुंबलेएक टीम में खेल भावना
अनिल कुंबले ने सिडनी मैच पर कहा कि सिर्फ़ एक ही टीम में खेल भावना थी.
सचिन तेंदुलकरइस बार नहीं चूके...
सिडनी में शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के चेहरे पर इतना संतोष क्यों दिखा..
बीसीसीआईशिकायत नहीं होगी
अंपायरिंग से टीम निराश तो है लेकिन प्रबंधन इसकी शिकायत नहीं करेगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
हॉग के ख़िलाफ़ आरोप वापस लिया गया
14 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
वीरेंदर सहवाग ने दावा मज़बूत किया
12 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
पोलॉक ने क्रिकेट से संन्यास लिया
12 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
बोर्ड ने दौरा रद्द की धमकी वापस ली
12 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
नई शुरुआत करना चाहते हैं पोंटिंग
11 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>