|
पोलॉक ने क्रिकेट से संन्यास लिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी अफ़्रीका के ऑलराउंडर शॉन पोलॉक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. दक्षिणी अफ़्रीका-वेस्टइंडीज़ के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट सिरीज़ के तीसरे और अंतिम मैच के दौरान पोलॉक ने संन्यास की घोषणा की. पोलॉक अपना 108 टेस्ट खेल रहे हैं और वो तीन फ़रवरी को अपने 303 वें वनडे के बाद अवकाश ले लेंगे. संन्यास की घोषणा के बाद पोलॉक ने कहा कि वो दक्षिणी अफ़्रीका क्रिकेट को शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिसने उन्हें 12 वर्षो तक देश का प्रतिनिधित्व करने का मौक़ा दिया. उनका कहना था कि उन्होंने इस दौरान क्रिकेट का पूरा आनंद उठाया. इन वर्षो में विश्व के महानतम खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव यादगार लम्हा है. पोलाक के इस फ़ैसले ने सभी को अचरज में डाल दिया है. 34 वर्षीय पोलॉक ने इस मैच से टेस्ट टीम में वापसी की थी. पिछले कई टेस्ट मैचों में चयनकर्ताओं ने पोलॉक को नजरअंदाज़ कर दिया था. लेकिन जब उन्हें इस टेस्ट में खिलाया गया तो उन्होंने शानदार वापसी करते हुए पहली पारी में 35 रन देकर चार विकेट लिए. पोलॉक ने कहा कि वो अप्रैल और मई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर उत्साहित हैं जहाँ वे नई चुनौतियाँ का सामना करने के लिए तैयार हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें वेस्टइंडीज़ की ऐतिहासिक जीत30 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मैच फ़िक्सिंग में बोए से पूछताछ05 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया रोमांचक जीत के साथ सिरीज़ पर क़ब्ज़ा29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया प्रशंसकों पर 'नस्लभेदी टिप्पणी' का मामला18 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत सेमीफ़ाइनल में, दक्षिण अफ़्रीका बाहर20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया अफ़्रीकी गेंदबाज़ी के समक्ष झुका इंग्लैंड16 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||