|
मैच फ़िक्सिंग में बोए से पूछताछ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली पुलिस ने सात साल पहले मैच फ़िक्सिंग के एक मामले में दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व ऑलराउंडर निकी बोए को पूछताछ के लिए तलब किया है. निकी बोए इन दिनों इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के ट्वेन्टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए भारत आए हुए हैं. वो पंचकुला में आयोजित इस टूर्नामेंट के हैदराबाद हीरोज़ टीम में शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने उन्हें वहाँ नोटिस भेजा है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता का कहना था,'' बोए को धारा 160 के तहत नोटिस भेजा गया है. इसके अंतर्गत व्यक्ति को खुद उपस्थित होना होता है.'' सन् 2002 में दिल्ली पुलिस ने दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कप्तान दिवंगत हैंसी क्रोनिए, हर्शेल गिब्स, निकी बोए और पीट स्ट्राइडम के ख़िलाफ़ मैच फ़िक्सिंग को लेकर कई मामले दर्ज किए थे. ये सारा मामला 2000 में दक्षिण अफ़्रीका की टीम के भारत दौरे से जुड़ा हुआ था. इस मामले में नया मोड़ उस समय आया जब हैंसी क्रोनिए ने मैच फ़िक्सिंग की बात स्वीकार कर ली और कहा था कि वनडे सिरीज़ में हारने के लिए उन्होंने सट्टेबाज़ों से सांठगांठ की थी. जाँच के बाद क्रोनिए पर आजीवन पाबंदी लगी तो हर्शेल गिब्स पर छह महीने का प्रतिबंध लगाया गया था. गिब्स ने यह माना था कि उन्होंने नागपुर एक दिवसीय मैच के पहले क्रोनिए की ओर से मैच फ़िक्सिंग का प्रस्ताव स्वीकार किया था. लेकिन निकी बोए ने हमेशा इस मामले में हाथ होने से इनकार किया है. बोए ने 43 टेस्ट मैच और 115 वनडे मैच खेलने के बाद पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'फ़िलहाल हर्शल गिब्स गिरफ़्तार नहीं होंगे'12 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया 'मैच के कुछ पहलूओं की फ़िक्सिंग होती है'25 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया गिब्स और बोए भारत दौरे पर आएँगे01 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया बोए और गिब्स पर गारंटी चाहता है बोर्ड12 जुलाई, 2005 | खेल की दुनिया गिब्स और बोए भारत दौरे पर नहीं आएँगे31 अक्तूबर, 2005 | खेल की दुनिया मैच फ़िक्सिंग के दावे का खंडन08 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||