|
हॉग के ख़िलाफ़ आरोप वापस लिया गया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रै़ड हॉग के ख़िलाफ़ अनिल कुंबले और महेंद्र सिंह धोनी को कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्द कहने का आरोप वापस ले लिया है. ये फ़ैसला भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अनिल कुंबले और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बीच बैठक के बाद लिया गया. ये बैठक श्रीलंका के रेफ़री रंजन मदुगाले ने बुलाई थी. 36 वर्षीय हॉग के ख़िलाफ़ भारतीय टीम के मैनेजर चेतन चौहान ने शिकायत दर्ज की थी. अनिल कुंबले ने कहा, "रिकी और रंजन मदुगाले के साथ हमने बातचीत की. क्रिकेट किसी भी व्यक्ति विशेष से बड़ा है. सिडनी में जो हुआ वो ख़राब था, अब इससे आगे बढ़ने की बारी है.बतौर टीम हमने फ़ैसला किया है कि आरोप वापस ले लिया जाए." सिडनी टेस्ट में भारत के हरभजन सिंह के खि़लाफ़ कथित तौर पर एंड्रूय साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. इसके बाद हुई सुनवाई में हरभजन पर तीन टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था. हरभजन की सुनवाई
सिडनी टेस्ट में अंपायर स्टीव बकनर पर भारत के ख़िलाफ़ गए ग़लत फ़ैसले देने का भी आरोप लगा. इस सबसे नाराज़ भारतीय टीम ने उस वक़्त सिडनी से कैनबरा अभ्यास मैच में आने के लिए मना कर दिया था और पूरी सिरीज़ ही रद्द होने का ख़तरा मंडरा रहा था. लेकिन फिर स्टीव बनकर को तीसरे टेस्ट से बाहर रखने का फ़ैसला किया गया और हरभजन के मामले में अपील मंज़ूर कर ली गई. इसके बाद भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में खेलने क फ़ैसला किया था. फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बैठक में फ़ैसला किया कि भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 'फ़िलहाल' जारी रहेगा लेकिन हरभजन की सुनवाई के दौरान जो स्थितियाँ सामने आएंगी उनके मुताबिक दौरे की समीक्षा की जाएगी. अभी हरभजन पर लगे आरोप के ख़िलाफ़ की गई अपील की सुनवाई होनी है.अपील की सुनवाई न्यूज़ीलैंड हाई कोर्ट के एक जज करेंगे. इस बीच तीसरा टेस्ट मैच 16 जनवरी से शुरू हो रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मित्र नस्लभेदी टिप्पणी करे, तो ऐतराज़ नहीं'13 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया वीरेंदर सहवाग ने दावा मज़बूत किया12 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया नई शुरुआत करना चाहते हैं पोंटिंग11 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले ने दी भज्जी को क्लीन चिट11 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया बकनर का इतिहास ही दाग़दार है: मनिंदर09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||