|
पहली पारी में भारत ने 526 रन बनाए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 526 रन बनाए हैं. पहली पारी में भारत के 526 रनो के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए 62 रन बना लिए है. मैथ्यू हेडेन 36 रन बनाकर और जैक्स 21 रन बना कर क्रीज़ पर बने हुए हैं. दूसरे दिन का खेल अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के नाम रहा. अनिल कुंबले ने 87 रन और हरभजन सिंह ने 63 रन बनाए और दोनो को आउट करने में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ो को काफ़ी पसीना बहाना पड़ा. पुछल्ले बल्लेबाज़ों के अहम योगदान से भारत को एक मज़बूत स्कोर खड़ा करने में मदद मिली. सचिन के लिए अच्छी बल्लेबाज़ी की क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा पर बाद में 153 रन के स्कोर पर सचिन आउट हो गए. पर इशांत शर्मा ने जिस तरह अनिल कुंबले के साथ अंतिम विकेट के रूप में साझेदारी निभाई उसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है. दूसरे दिन का खेल एडिलेड में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट के पहले दिन सचिन तेंदुलकर के शानदार शतक की बदौलत भारत ने 309 रन बना लिए थे. लेकिन दूसरे दिन महज 11 ओवरों का खेल ही हुआ था कि धोनी 16 रनों के साधारण स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद अनिल कुंबले सचिन का साथ देने आए. लोगों को लग रहा था कि अब भारत की नैया सचिन के सहारे है पर ऐसा बहुत देर तक नहीं हुआ.
भारत ने 350 का आकड़ा पार ही किया था कि सचिन ब्रेटली की एक गेंद पर घुटने में चोटिल हो गए. सचिन ने दर्द में भी दोबारा खेलना शुरू किया पर शायद चोट लगना वापसी का संकेत था और अगले ही पलों में सचिन आउट हो गए. इसके बाद अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने पारी संभाली. हरभजन से शानदार साझेदारी निभाते हुए 63 रनों का योगदान भी दिया पर बाद में गिलक्रिस्ट के हाथों लपके गए. उनके बाद आए आऱपी सिंह पर चार गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही वापस लौट गए. उनकी जगह अंतिम विकेट के रूप में आए इशांत शर्मा. इशांत और अनिल कुंबले ने शानदार साझेदारी का प्रदर्शन करते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और नाबाद रहे. हालांकि इशांत ने कुल 14 रनों का योगदान दिया पर उनके संभलकर खेलने से कुंबले को रन बनाने में मदद मिली और दोनों के बेहतर तालमेल से भारत अच्छे स्कोर को पा सका. बाद में अनिल कुंबले 87 रनों के स्कोर पर गिलक्रिस्ट के हाथों लपक लिए गए. सचिन ने गुरुवार को 124 रन बनाए थे और नाबाद रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इस श्रंखला में सचिन दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. दोनों टीमों के बीच चल रही टेस्ट क्रिकेट श्रंखला का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार से एडिलेड में खेला जा रहा है. भारतीय पारी
पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया. पहला विकेट गिरा पठान का जो नौ रन बनाकर आउट हो गए. तबतक भारत का स्कोर था 34 रन. इसके बाद राहुल द्रविड़ भी 18 रन के साधारण स्कोर पर आउट हो गए. फिर वीरेंद्र सहवाग ने पारी को संभाला और अच्छा प्रदर्शन करते हुए 63 रन बनाए पर ली की गेंद पर लपक लिए गए. सहवाग के बाद सौरभ गांगुली भी सात रन बनाकर लौट गए तो लगा कि भारतीय पारी लड़खड़ा जाएगी पर सचिन और लक्ष्मण ने पारी को संभाला. हालांकि लक्ष्मण 51 रन के स्कोर पर आउट हो गए. वैसे सिरीज़ में बराबरी तक आने के लिए भारत के लिए यह मैच जीतना ज़रूरी भी है. एक ओर मेज़बान टीम ऑस्ट्रेलिया इस सिरीज़ में 2-1 से आगे है लेकिन पर्थ में हुई हार का बदला लेने की उसकी कोशिश ज़रुर रहेगी. भारतीय टीम: वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, इरफ़ान पठान, महेंद्र सिह धोनी, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, आरपी सिंह, ईशांत शर्मा. ऑस्ट्रेलियाई टीम: मैथ्यू हेडन, फ़िल जैक़्स, रिकी पॉन्टिंग, माइकल हसी, माइकल क्लार्क, एंड्र्यू साइमंड, एडम गिलक्रिस्ट, बैड हॉग, ब्रेट ली, मिशेल जॉनसन, स्टूअर्ट क्लार्क. |
इससे जुड़ी ख़बरें मैथ्यू हेडन अंतिम टेस्ट के लिए तैयार23 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया वनडे टीम की घोषणा के समय पर संदेह23 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया धोनी ने टीम में मतभेद से इनकार किया22 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियाई सपना तोड़ भारत जीता19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ब्राउन ने सचिन की तारीफ़ के पुल बाँधे21 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'सर्वोत्तम उपलब्धियों में से है जीत'19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हॉग के ख़िलाफ़ आरोप वापस लिया गया14 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन की सुनवाई एडिलेड टेस्ट के बाद14 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||