|
मैथ्यू हेडन अंतिम टेस्ट के लिए तैयार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई प्रारंभिक बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन फ़िट हैं और वो भारत के ख़िलाफ़ एडिलेड में खेले जानेवाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे. हेडन ने पहले दो टेस्ट मैचों में शतक लगाया था और इन दोनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया जीता था. माँसपेशियों में खिंचाव के कारण वो तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. हेडन के साथी प्रारंभिक खिलाड़ी फिल जैक्स का कहना है,"' मैथ्यू हेडन के टीम में आ जाने से बड़ा अंतर पड़ेगा.'' उनका कहना था,'' उनके पास बहुत अनुभव है और वो शानदार खिलाड़ी हैं.'' सन् 2000 के बाद केवल पर्थ टेस्ट को छोड़कर हेडन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी टेस्ट मैच खेले हैं. पर्थ टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनकी कमी महसूस की गई. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 72 रनों से हरा दिया था. उनके स्थान पर खेले क्रिस रोजर्स केवल चार और 15 रन बना पाए थे. फिल जैक्स का कहना है,'' हर टेस्ट के साथ हमारी विकेट के बीच रन के लिए दौड़ने की समझ बेहतर हुई है. ये निश्चित रूप से अच्छा है कि पुराना साथी वापस आ रहा है.'' उल्लेखनीय है कि पर्थ टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों को खेलने में परेशानी पेश आई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें धोनी ने टीम में मतभेद से इनकार किया22 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियाई सपना तोड़ भारत जीता19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ब्राउन ने सचिन की तारीफ़ के पुल बाँधे21 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'सर्वोत्तम उपलब्धियों में से है जीत'19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हॉग के ख़िलाफ़ आरोप वापस लिया गया14 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन की सुनवाई एडिलेड टेस्ट के बाद14 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||