|
वनडे टीम की घोषणा के समय पर संदेह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टीम के कप्तान अनिल कुंबले ने उम्मीद जताई है वरिष्ठ खिलाड़ी वनडे सिरीज़ में शामिल नहीं किए जाने की निराशा को एक तरफ़ रखकर आने वाले एडिलेड टेस्ट मैच पर ध्यान केंद्रित कर पाएँगे. साथ ही उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच से पहले एक दिवसीय सिरीज़ के लिए टीम की घोषणा का ये ‘आदर्श समय’ नहीं था. कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय वनडे सिरीज़ के लिए टीम की घोषणा की थी. इसमें आश्चर्यजनक रूप से सौरभ गांगुली का नाम शामिल नहीं था जो फ़िहलाल अच्छे फ़ॉर्म में चल रहे हैं. इसके अलावा राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को भी वनडे टीम में नहीं लिया गया है. इस बारे में अनिल कंबुले ने एडिलेड में कहा, "चयन होना खिलाड़ियों के हाथ में नहीं है. मैं इस अनुभव से गुज़र चुका हूँ. ये आर्दश समय नहीं है कि टेस्ट मैच से पहले वनडे टीम की घोषणा हो लेकिन ऐसा ही है. ये थोड़ा निराशाजनक है." 'खिलाड़ी परिपक्व हैं'
कुंबले ने कहा है कि वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए ये आसान तो नहीं है लेकिन टीम अपना ध्यान 24 जनवरी को शुरु होने वाले टेस्ट मैच पर ही केंद्रित रखेगी. भारतीय कप्तान का कहना था कि वरिष्ठ खिलाड़ी इतने परिपक्व हैं कि वनडे टीम से बाहर रखे जाने की निराशा से निपट सकें. उन्होंने कहा, "जिन लोगों को वनडे टीम में नहीं लिया गया है वो निराश तो होंगे लेकिन ये खिलाड़ी काफ़ी क्रिकेट खेल चुके हैं और समझते हैं कि एडिलेड टेस्ट क्यों भारत के लिए इतना अहम है." एडिलेड में 24 जनवरी को होने वाले अंतिम टेस्ट मैच को अनिल कुंबले ने बेहद अहम बताया है. एडिलेड में उन्होंने कहा, "ये सब 2003-04 में शुरु हुआ. ये जगह मेरे लिए काफ़ी ख़ास है. उसके बाद के चार साल भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे रहे हैं. अब हमारे पास मौका होगा कि सिरीज़ बराबर कर सकें." ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सिरीज़ में 2-1 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबोर्न और सिडनी टेस्ट में जीत हासिल की थी जबकि पर्थ में हुए तीसरे मैच में भारत विजयी रहा था. | इससे जुड़ी ख़बरें मैथ्यू हेडन अंतिम टेस्ट के लिए तैयार23 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'मुझे पद्मभूषण तो सचिन को सर क्यों नहीं?'22 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया धोनी ने टीम में मतभेद से इनकार किया22 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया वनडे टीम से सौरभ गांगुली की छुट्टी20 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले के नाम नई उपलब्धि17 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||