|
दो हफ़्ते नहीं खेल पाएंगे आरपी सिंह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के तेज़ गेंदबाज़ आरपी सिंह मांसपेशियों में खिंचाव आ जाने से आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे सिरीज़ के शुरूआती मुक़ाबलों में नहीं खेल पाएंगे. आरपी सिंह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एडिलेड में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन घायल हो गए थे और उन्हे बाहर बैठना पड़ा. भारतीय टीम के प्रवक्ता ने बताया कि, "मांसपेशियों में हल्का खिंचाव आ जाने से वो कम से कम अगले दो हफ़्ते तक नहीं खेल सकेंगे." ब्रिसबेन में तीन फ़रवरी से एक दिवसीय त्रिकोणीय श्रंखला शुरू हो रही है. उसके पहले एक फ़रवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में एक ट्वेन्टी 20 मैच होगा. आरपी के टीम में न होने का असर एडिलेड टेस्ट मैच में भी देखने को मिला जब खेल के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ सिर्फ़ तीन विकेट चटका सके. स्विंग कराने में माहिर बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ का चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें एडिलेड टेस्ट मैच का स्कोर24 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया दौरा 'फ़िलहाल' जारी रहेगा08 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया तीसरे टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड08 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया पहला टेस्ट भारत के नाम26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||