|
तीसरे टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बंगलौर में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक टेस्ट खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में महेमान टीम का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. भारत आख़िरी बार वहाँ 1995 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच जीता था. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच बंगलौर में चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिनमे से दो में पाकिस्तान को जीत मिली और दो मुक़ाबले बिना हार जीत के फ़ैसले के ख़त्म हुए थे. कुलमिलाकर देखा जाए तो भारत बंगलौर में खेले गए 16 टेस्ट मैचों में से चार में ही जीत दर्ज करा सका है जबकि छह में उसे हार का मुँह देखना पड़ा है. दिल्ली में खेला गया पहला टेस्ट गँवाने के बाद कोलकाता टेस्ट ड्रॉ कराने से पाकिस्तानी टीम में आत्मविश्वास लौटा है. भारत चाहे 1-0 से आगे चल रहा है लेकिन चोट लगने के कारण सचिन और धोनी नहीं खेल रहे हैं और भारत को कुछ मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें दोनों टीमें फ़िटनेस की समस्या से परेशान29 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब अख्तर बुख़ार से पीड़ित27 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया पहला टेस्ट भारत के नाम26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत चौथे स्थान पर, पाकिस्तान फिसला19 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||