|
कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत से पहले टेस्ट मैच में छह विकेट से हारने के बाद फिरोजशाह कोटला मैदान में अभ्यास के दौरान पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक के टखने में चोट लग गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई को टीम के मीडिया समन्वयक जावेद अख्तर सिद्दीकी ने बताया कि पाकिस्तानी टीम फ़ुटबॉल खेल रही थी और इसी दौरान मलिक का टखना मुड़ गया. जावेद अख्तर ने बताया कि मलिक को एक्सरे के लिए अस्पताल ले जाया गया. उल्लेखनीय है कि दूसरा टेस्ट 30 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू हो रहा है. इसके पहले शोएब मलिक ने कहा कि उनकी टीम ने भारत के समक्ष जीत के लिए जो लक्ष्य रखा था, वह 100 रन कम रह गया. शोएब मलिक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मध्यक्रम की विफलता के कारण पाक चौथी पारी में भारत को 300 रन का लक्ष्य नहीं दे सका. उन्होंने कहा,'' हम दोनों ही पारियों में 250 से कम के स्कोर पर आउट हो गए और 100 रन पीछे रह गए. अगर हमने 300 के आसपास का लक्ष्य दिया होता तो हम मैच जीत सकते थे.'' हालांकि उन्होंने इस हार के लिए किसी खिलाड़ी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया. लेकिन यह कहा कि मध्यक्रम अपने गेंदबाज़ों का साथ दे पाने में नाकाम रहा. उन्होंने सिरीज़ में वापसी की उम्मीद जताते हुए कहा, '' अब भी दो मैच बाकी हैं और इंशा अल्लाह हम वापसी करेंगे. जहाँ तक इस मैच की बात है तो कभी अच्छा दिन होता है और कभी बुरा, तो यह बस बुरे दिन की बात है.'' |
इससे जुड़ी ख़बरें पहला टेस्ट भारत के नाम26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया दिल्ली टेस्ट में भारत जीत के करीब25 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया दिल्ली टेस्ट रोमांचक नतीजे की ओर24 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया लक्ष्मण पर टिकी भारत की उम्मीदें23 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तानः आठ विकेट पर 210 रन22 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया युवराज को करना पड़ेगा और इंतज़ार21 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||