BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 नवंबर, 2007 को 19:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी
शोएब मलिक
शोएब मलिक ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम वापसी करेगी
भारत से पहले टेस्ट मैच में छह विकेट से हारने के बाद फिरोजशाह कोटला मैदान में अभ्यास के दौरान पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक के टखने में चोट लग गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई को टीम के मीडिया समन्वयक जावेद अख्तर सिद्दीकी ने बताया कि पाकिस्तानी टीम फ़ुटबॉल खेल रही थी और इसी दौरान मलिक का टखना मुड़ गया.

जावेद अख्तर ने बताया कि मलिक को एक्सरे के लिए अस्पताल ले जाया गया.

उल्लेखनीय है कि दूसरा टेस्ट 30 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू हो रहा है.

 हम दोनों ही पारियों में 250 से कम के स्कोर पर आउट हो गए और 100 रन पीछे रह गए. अगर हमने 300 के आसपास का लक्ष्य दिया होता तो हम मैच जीत सकते थे
शोएब मलिक

इसके पहले शोएब मलिक ने कहा कि उनकी टीम ने भारत के समक्ष जीत के लिए जो लक्ष्य रखा था, वह 100 रन कम रह गया.

शोएब मलिक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मध्यक्रम की विफलता के कारण पाक चौथी पारी में भारत को 300 रन का लक्ष्य नहीं दे सका.

उन्होंने कहा,'' हम दोनों ही पारियों में 250 से कम के स्कोर पर आउट हो गए और 100 रन पीछे रह गए. अगर हमने 300 के आसपास का लक्ष्य दिया होता तो हम मैच जीत सकते थे.''

हालांकि उन्होंने इस हार के लिए किसी खिलाड़ी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया. लेकिन यह कहा कि मध्यक्रम अपने गेंदबाज़ों का साथ दे पाने में नाकाम रहा.

उन्होंने सिरीज़ में वापसी की उम्मीद जताते हुए कहा, '' अब भी दो मैच बाकी हैं और इंशा अल्लाह हम वापसी करेंगे. जहाँ तक इस मैच की बात है तो कभी अच्छा दिन होता है और कभी बुरा, तो यह बस बुरे दिन की बात है.''

अनिल कुंबले'कुछ देर से ही सही...'
अनिल कुंबले कहते हैं कि ज़िम्मेदारी देर से मिली पर यह चुनौती स्वीकार है.
भारतीय टीमभारत चौथे स्थान पर
भारत ने वनडे सिरीज़ जीतकर आईसीसी रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
पहला टेस्ट भारत के नाम
26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
दिल्ली टेस्ट में भारत जीत के करीब
25 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
दिल्ली टेस्ट रोमांचक नतीजे की ओर
24 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
लक्ष्मण पर टिकी भारत की उम्मीदें
23 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पाकिस्तानः आठ विकेट पर 210 रन
22 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
युवराज को करना पड़ेगा और इंतज़ार
21 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>