|
युवराज को करना पड़ेगा और इंतज़ार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ गुरुवार से दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर खेले जाने वाले टेस्ट से ठीक पहले भारत को झटका लगा है. तेज़ गेंदबाज़ रुद्र प्रताप सिंह और सांतकुमारन श्रीसंत चोट के कारण टेस्ट से बाहर हो गए हैं. आरपी और श्रीसंत के स्थान पर मुनाफ़ पटेल और इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है. तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में भारत की मुश्किलें पहले से ही ख़ासी थी. तेरह सदस्यीय दल में ज़हीर ख़ान के अलावा केवल श्रीसंत और आरपी थे. इंतज़ार हाल ही में संपन्न पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के ख़िताब से नवाज़े गए युवराज सिंह को टेस्ट मैच खेलने के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा. वीवीएस लक्ष्मण को बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ युवराज पर फिर तरजीह दी गई है. भारत के नवनियुक्त टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा है कि युवराज को टेस्ट एकादश के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा. उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट में भारत दो स्पिनरों के साथ उतर सकता है. इसका मतलब है कि ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह को एकादश में जगह मिल सकती है. भारत ने हाल ही में एकदिवसीय सिरीज़ में पाकिस्तान को 3-2 से हराया था. अपनी ज़मीन पर भारत ने वनडे सिरीज़ में पाकिस्तान पर 24 साल बाद जीत दर्ज की है.
टेस्ट सिरीज़ में भारत को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपनी ज़मीन पर जीत का 27 साल से इंतज़ार है. हालाँकि भारत ने 2003-04 में पाकिस्तान को उसकी ही ज़मीन पर टेस्ट सिरीज़ में मात दी थी. कुंबले के लिए भाग्यशाली मैदान कोटला का मैदान लेग स्पिनर कुंबले के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है. अब तक 566 टेस्ट शिकार कर चुके 37 वर्षीय कुंबले ने आठ साल पहले इसी मैदान पर पारी में सभी दस विकेट लेने का कारनामा किया था और वह भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़. जहाँ तक पाकिस्तान का सवाल है तो जयपुर में आखिरी वनडे जीतकर उसका मनोबल ज़रूर ऊँचा है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी मुश्किल बल्लेबाज़ों का अनियमित प्रदर्शन है. तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर भी अपनी लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं. दिनेश कनेरिया और मोहम्मद समी को टेस्ट टीम में शामिल कर गेंदबाज़ी आक्रमण को मज़बूत करने की कोशिश की गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने चौथे वनडे के साथ सिरीज़ जीती15 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया हरभजन टेस्ट टीम में वापस, गंभीर बाहर14 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया नया कोच ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले13 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया वनडे के लिए अब गुलाबी गेंद?13 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने कानपुर वनडे 46 रन से जीता11 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया अनिल कुंबले टेस्ट टीम के कप्तान बने08 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया सचिन ने कप्तानी से मना किया06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया स्वीमिंग पूल मामले में धोनी को नोटिस06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||