|
दिल्ली टेस्ट में भारत जीत के करीब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली में फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत जीत के बहुत नज़दीक है. भारत को मैच जीतने के लिए सिर्फ़ 32 रन बनाने हैं जबकि एक पूरे दिन का खेल बाक़ी है और भारत के सिर्फ़ तीन विकेट गिरे हैं. चौथे दिन का खेल ख़त्म होने वक़्त तक भारत का स्कोर था तीन विकेट के नुक़सान पर 171 रन. सचिन तेंदुलकर 78 रन बनाकर सौरभ गांगुली के साथ क्रीज़ पर डटे हैं, सौरभ 48 रन के निजी स्कोर पर हैं. तेंदुलकर ने इस मैच में सर्वाधिक टेस्ट रन स्कोर करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के एलन बोर्डर को पीछे छोड़ दिया है और अब वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज़ हो गए हैं. तेंदुलकर से आगे सिर्फ़ ब्रायन लारा हैं. अब तक का खेल इस मैच में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 231 रन बनाए थे जिसके बाद खेलते हुए भारतीय टीम सिर्फ़ 45 रन की बढ़त हासिल कर सकी, भारत ने अपनी पहली पारी में 276 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने 271 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 203 रन का लक्ष्य रखा. चौथे के दिन की खेल की समाप्ति तक भारत की टीम ने तीन विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं, सचिन और सौरभ मैदान पर हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का यह पहला मैच है. | इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली में भारत-पाक टेस्ट का स्कोर22 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने चौथे वनडे के साथ सिरीज़ जीती15 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया हरभजन टेस्ट टीम में वापस, गंभीर बाहर14 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया नया कोच ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले13 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया वनडे के लिए अब गुलाबी गेंद?13 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने कानपुर वनडे 46 रन से जीता11 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया अनिल कुंबले टेस्ट टीम के कप्तान बने08 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया सचिन ने कप्तानी से मना किया06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||