|
दिल्ली टेस्ट रोमांचक नतीजे की ओर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच दिल्ली में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच शनिवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कठिन नतीजे की तरफ़ बढ़ता नज़र आ रहा है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर पाकिस्तान ने भारत से 167 रनों की बढ़त ले ली है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला करते हुए पहली पारी में 231 रन और दूसरी पारी में पाँच विकेट पर 212 रन बनाए हैं. भारत ने अपनी पारी में 276 रन बनाए हैं. पाकिस्तानी गेंदबाज़ दानिश कनेरिया ने 15 गेंदों में ही भारत के तीन विकेट गिरा दिए थे और उसके बाद तो पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने भारत के अंतिम चार विकेट सिर्फ़ 14 रन के बदले में ही गिरा दिए जिससे पाकिस्तान की पहली पारी के बाद भारत की बढ़त सिर्फ़ 45 रन ही हो सकी. सलमान बट ने पाकिस्तान को अच्छी बढ़त दिलाई और उन्होंने अपने 67 रन के स्कोर में 11 चौके लगाए लेकिन पाकिस्तान के तीन विकेट सिर्फ़ आठ ओवरों में ही गिर गए और सिर्फ़ 12 रन मिले. मिस्बाहुल हक़ ने दो छक्के लगाए और कामरान अकमल के साथ 51 रन की साझेदारी निभाई. उससे पहले भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने अनिल कुंबले के साथ सातवें विकेट की साझेदारी में 54 रन बनाए लेकिन दानिश कनेरिया ने उस साझेदारी को थोड़ी ही देर में तोड़ दिया. भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने जब एक गेंद पर फर्स्ट स्लिप की तरफ़ शॉट मारा तो वहाँ खड़े यूनिस ख़ान ने उन्हें लपक लिया और कुंबले 24 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. कुंबले के थोड़ी ही देर बाद 22 वर्षीय तनवीर ने हरभजन सिंह को आउट कर दिया और उन्हें सिर्फ़ पाँच गेंदें खेलने और एक रन बनाने का मौक़ा दिया. उसके बाद तो जैसे भारतीय विकेट गिरने का सिलसिला ही शुरू हो गया. दानिश कनेरिया ने ज़हीर ख़ान को नौ रन पर और मुनाफ़ पटेल को बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौटा दिया. दानिश की गेंद पर ज़हीर का कैच शोएब अख़्तर ने लपका और मुनाफ़ पटेल पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. ज़हीर ख़ान ने दानिश की एक गेंद पर ज़बरदस्त छक्का लगाया लेकिन वो जोश और तकनीक बरक़रार नहीं रह सके और अगली ही गेंद में जब ज़हीर ने एक और शॉट लगाया तो शुएब अख़्तर ने मिड ऑफ़ पर दौड़कर कैच पकड़ लिया. उसके बाद पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब और तनवीर ने भारतीय बल्लेबाज़ी को शुरू में ही हिलाने की रणनीति के तहत खेल शुरू किया. अच्छी पारियाँ भारतीय बल्लेबाज़ों वीवीएस लक्ष्मण ने महेंद्र सिंह धोनी की साझेदारी में 115 रन का स्कोर दिया. धोनी ने व्यक्तिगत रूप से 57 रन बनाए. धोनी को दानिश की गेंद पर कामरान अकमल ने कैच आउट किया.
लक्ष्मण ने इस टेस्ट में अपना तीसवाँ अर्द्धशतक पूरा किया. इस पारी में लक्ष्मण आख़िर तक क्रीज़ पर जमे रहे और उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को ख़ूब छकाया भी लेकिन आख़िरकार बाक़ी भारतीय खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे इसलिए लक्ष्मण नॉट आउट रहे. लक्ष्मण ने 135 गेंदों का सामना करके जो 72 रन का स्कोर दिया उसमें आठ चौके भी थे और वह कुल चार घंटे क्रीज़ पर डटे रहे. पाकिस्तानी पारी में सलमान बट और यासिर हमीद ने शांति से खेलते हुए 16वें ओवर में स्कोर 50 पर पहुँचाया. लेकिन उसके बाद भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और स्पिन गेंदबाज़ हरभजन ने पाकिस्तान की स्कोर गति को धीमा कर दिया. अनिल कुंबले को 26वें ओवर में उस समय कामयाबी मिली जब यासिर हमीद उनकी एक बहुत तेज़ गेंद पर शॉट लगाने के लिए कुछ आगे बढ़े लेकिन गेंद बल्ले पर टप्पा खाकर जैसे ही उछली तो सिली प्वाइंट पर खड़े लक्ष्मण ने कैच लकपने में कोई भूल नहीं की. चायकाल के बाद जब खेल शुरू हुआ तो चौथे औवर में यूनिस ख़ान ने कुंबले की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद को खेल नहीं सके और उन्हें एलबीडब्ल्यू क़रार दे दिया गया. यूनिस ख़ान के बाद मोहम्मद यूसुफ़ क्रीज़ पर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ दो चौके जड़ दिए. उन्होंने पहली तीन गेंदों में ही स्कोर 10 बना लिया लेकिन जब वह 18 के निजी स्कोर पर पहुँचे तो हरभजन सिंह की चालाक गेंदबाज़ी का शिकार हो गए. हरभजन की फेंकी हुई गेंद उनके बल्ले से टक्कर खाकर जैसे ही उछली तो हरभजन ने ही उनका कैच लपका. बस, उसके क़रीब चार ओवर बाद सलमान बट भी पवेलियन लौट चुके थे जब कुंबली की गुगली से वो धोखा खा गए. पाकिस्तानी टीम का जब पाँचवाँ विकेट शोएब मलिक के रूप में गिरा तो वह भारतीय स्कोर से 116 रन की बढ़त पर थी. बाद में मिस्बाह ने हरभजन सिंह की गेंद पर दो छक्के लगाए और अकमल ने अपने 20 रन के स्कोर में चार चौके लगाए. इस जोड़ी ने छठे विकेट की साझेदारी में जो खेल दिखाया उससे भारतीय बल्लेबाज़ों की कुछ चिंता बढ़ाई और मुक़ाबला अब दिलचस्प परिणाम की ओर बढ़ता नज़र आ रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट का स्कोर22 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने चौथे वनडे के साथ सिरीज़ जीती15 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया हरभजन टेस्ट टीम में वापस, गंभीर बाहर14 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया नया कोच ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले13 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया वनडे के लिए अब गुलाबी गेंद?13 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने कानपुर वनडे 46 रन से जीता11 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया अनिल कुंबले टेस्ट टीम के कप्तान बने08 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया सचिन ने कप्तानी से मना किया06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||