BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 नवंबर, 2007 को 09:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लक्ष्मण पर टिकी भारत की उम्मीदें
भारतीय टीम
लक्ष्मण अर्द्धशतक बनाकर खेल रहे हैं
दिल्ली में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान की पहली पारी के 231 रनों के जवाब में भारत ने दूसरे दिन छह विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं.

दूसरे दिन का स्टंप के समय वीवीएस लक्ष्मण 57 और कप्तान अनिल कुंबले सात रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे थे.

इस तरह भारत पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान से सिर्फ़ तीन रनों से पीछे है और अगर लक्ष्मण खेल के तीसरे दिन भी बढ़िया बैटिंग करते हैं तो मेज़बानों को पहली पारी में मिली बढ़त इस मैच के नतीजे में अहम भूमिका अदा कर सकती है.

भारतीय पारी की शुरुआत भी ख़राब रही लेकिन वीवीएस लक्ष्मण और महेंद्र सिंह धोनी के बीच छठे विकेट के लिए हुई 115 रनों की साझेदारी की बदौलत उसेन छह विकेट पर 228 रन बना लिए.

भारतीय पारी की शुरुआत दिनेश कार्तिक और वसीम जाफ़र ने की, लेकिन दोनों ठोस शुरुआत नहीं दे सके. टीम के स्कोर में 15 रन ही जुटे थे कि दिनेश कार्तिक 9 रन पर शोएब अख़्तर की गेंद पर विकेट के पीछे कामरान अकमल को कैच दे बैठे.

इसके बाद राहुल द्रविड़ और ज़ाफर के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई. जाफ़र 32 रन बनाकर शोएब अख़्तर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

इसके बाद राहुल द्रविड़ का साथ देने आए सचिन तेंदुलकर सिर्फ़ एक रन बनाकर रन आउट हो गए. सौरभ गांगुली भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर सोहेल तनवीर की गेंद पर बोल्ड हो गए.

अभी टीम के स्कोर में पाँच रन ही जुड़ा था कि सोहेल तनवीर ने 38 रन पर द्रविड़ को भी बोल्ड कर दिया. उस समय भारत का स्कोर 93 रन था.

पाकिस्तान की पहली पारी

टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 210 रन बनाए थे और मिस्बाह-उल हक़ और मोहम्मद समी मैदान पर बने हुए थे.

लेकिन शुक्रवार सुबह मिस्बाह 82 रन बनाकर रन आउट हो गए, जबकि दानिश कनेरिया को कुंबले ने ख़ाता खोलने का मौक़ा ही नहीं दिया और बोल्ड आउट किया. मोहम्मद समी 28 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

भारत की ओर से टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए, जबकि ज़हीर ख़ान ने दो विकेट लिए. गांगुली, हरभजन और मुनफ़ पटेल को एक-एक सफलता मिली.

मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने टॉस जीतकर जब बल्लेबाज़ी की शुरुआत की तो उसे जल्द ही कई झटके लगे.

पाकिस्तान की ओर से सलमान बट्ट और यासिर हमीद सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरे लेकिन बट्ट शुरू से ही ज़हीर के गेंदों के सामने असहज दिखाई दे रहे थे.

आख़िरकार ज़हीर की अंदर आती एक गेंद को वो समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने 20 गेंदों पर सिर्फ़ एक रन बनाए.

इसके बाद यूनिस ख़ान सात रनों के निजी स्कोर पर ज़हीर की गेंद पर मुनाफ़ पटेल के हाथों लपके गए.

यासिर हमीद अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे थे लेकिन कुंबले की गुगली उनका स्टंप ले उड़ी. उन्होंने 29 रन बनाए.

मिस्बाह
मिस्बाह ने शानदार 82 रन बनाए

मोहम्मद यूसुफ़ 27 रन बनाकर गांगुली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए तो कप्तान शोएब मलिक बिना खाता खोले मुनाफ़ की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे.

मात्र 83 रनों के स्कोर पर ही पाँच अहम विकेट गिर चुके थे.

इसके बाद पारी कुछ संभली पर पहले दिन का तीन का ख़ेल ख़त्म होने तक तीन और विकेट गिर गए थे.

मिस्बाह-उल हक़ ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और कुल 82 रन बनाए. वे शुक्रवार सुबह रन आउट हुए.

कामरान अकमल गुरुवार को ही 30 रन बनाकर कुंबले की गेंद के शिकार हो गए थे. सुहैल तनवीर भी पहले ही दिन हरभजन की फिरकी गेंदों के आगे संभल नहीं पाए और चार रन का छोटा योगदान देकर आउट हो गए.

शोएब अख्तर तो केवल दो रन बनाकर कुंबले के हाथों आउट हो गए. दानिश कनेरिया को दूसरे दिन कुंबले ने बोल्ड आउट किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
नया कोच ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले
13 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
वनडे के लिए अब गुलाबी गेंद?
13 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत ने कानपुर वनडे 46 रन से जीता
11 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
अनिल कुंबले टेस्ट टीम के कप्तान बने
08 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन ने कप्तानी से मना किया
06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>