|
दोनों टीमें फ़िटनेस की समस्या से परेशान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलकाता में शुक्रवार को दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के कई खिलाड़ी फ़िटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ी के मुख्य स्तंभ शोएब अख़्तर को अस्पताल से तो छुट्टी मिल गई है लेकिन उनका खेलना अभी तक तय नहीं है. दूसरी ओर चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल सके भारतीय गेंदबाज़ों आरपी सिंह और एस श्रीसंत की फिटनेस के बारे में गुरुवार को रिपोर्ट आने की उम्मीद है. इस बीच भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और टीम मैनेजर लालचंद राजपूत ने बुधवार को ईडन गार्डन की पिच का मुआयना किया. पाकिस्तान शोएब अख़्तर का इलाज़ कर रहे डॉक्टर ने बताया है कि उनके गले की सूजन ठीक हो गई है.
उधर दिल्ली में पहले टेस्ट के दौरान ही बीमार पड़े मिस्बा उल हक् और उमर गुल की हालत में भी सुधार हो रहा है. फुटबॉल खेलने के दौरान टखना चोटिल कर बैठे मेहमान टीम के कप्तान शोएब मलिक की हालत में भी सुधार हो रहा है. भारत भारतीय टीम के दो तेज़ गेंदबाज़ों रुद्र प्रताप सिंह और एस श्रीसंत की फिटनेस के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इन दोनों खिलाड़ियों का गुरुवार को फिटनेस टेस्ट होगा. टीम मैनेजर लालचंद राजपूत का कहना है कि फिजियो जॉन ग्लोस्टर की रिपोर्ट के आधार पर ही टीम में इनकी वापसी के बारे में फ़ैसला होगा. श्रीसंत को भारत और पाकिस्तान के बीच 18 नवंबर को जयपुर में खेले गए अंतिम वनडे में फ़ील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी और इसी कारण वह दिल्ली में पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे. बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ रुद्र प्रताप सिंह की मांसपेशियों में खिंचाव है. | इससे जुड़ी ख़बरें शोएब अख्तर बुख़ार से पीड़ित27 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया पहला टेस्ट भारत के नाम26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत चौथे स्थान पर, पाकिस्तान फिसला19 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया आख़िरी वनडे मैच में हारा भारत18 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||