BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 नवंबर, 2007 को 19:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शोएब अख्तर बुख़ार से पीड़ित
शोएब मलिक
शोएब अख्तर पाकिस्तान की ओर से सफल गेंदबाज़ रहे हैं
पाकिस्तानी टीम की खिलाड़ियों की फ़िटनेस को लेकर परेशानियाँ खत्म नहीं हो पा रही हैं.

मंगलवार को पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर को वायरल बुख़ार के बाद जाँच के लिए अस्पताल ले जाया गया.

शोएब पाकिस्तान की ओर से सफल गेंदबाज़ रहे हैं और उन्होंने पहले टेस्ट में छह विकेट लिए थे.

ग़ौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट 30 नवंबर से कोलकाता में शुरू होने जा रहा है.

पाकिस्तान टीम के मीडिया मैनेजर अहसान मलिक ने बताया कि शोएब अख्तर को गले में संक्रमण और बुखार है और उन्हें जाँच के लिए अस्पताल ले जाया गया.

उन्होंने बताया कि दिल्ली में हुए पहले टेस्ट के दौरान वायरल इंफ़ेक्शन से पीड़ित बल्लेबाज़ मिसबाह उल हक़ अब ठीक हो रहे हैं.

मिसबाह पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज़ों में से एक हैं, उन्होंने 82 और 45 रन बनाए थे.

मलिक को चोट

इसके पहले दिल्ली में अभ्यास के दौरान पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक के टखने में चोट लग गई थी और उन्हें जाँच के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा था.

कप्तान शोएब मलिक की चोट के बारे में पूछने पर टीम के मीडिया मैनेजर ने बताया, '' उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट के शुरू होने तक ठीक हो जाएंगे.''

मलिक जब मंगलवार को जब कोलकाता पहुँचे तो बस से होटल की तरफ जाते हुए उन्हें चलने में तकलीफ़ हो रही थी.

यदि शोएब मलिक चोट के कारण नहीं खेल पाते हैं तो यूनुस ख़ान और मोहम्मद यूसुफ में से एक को कप्तान की ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

लेकिन पाकिस्तीन टीम प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि शोएब मलिक कोलकाता टेस्ट से पहले फ़िट हो जाएँगे.

शोएब मलिकमलिक को चोट लगी
अभ्यास के दौरान पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक के टखने में चोट लग गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी
26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पहला टेस्ट भारत के नाम
26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
दिल्ली टेस्ट में भारत जीत के करीब
25 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
दिल्ली टेस्ट रोमांचक नतीजे की ओर
24 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
लक्ष्मण पर टिकी भारत की उम्मीदें
23 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पाकिस्तानः आठ विकेट पर 210 रन
22 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
युवराज को करना पड़ेगा और इंतज़ार
21 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>