|
'संशोधित लक्ष्य की वजह से हारे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कैनबरा वनडे में श्रीलंका के हाथों आठ विकेट से मिली करारी हार की ज़िम्मेदारी संशोधित लक्ष्य के ऊपर डालते हु्ए कहा कि इसकी वजह से गेंदबाज़ों के पास करने के लिए कुछ नहीं रह गया था. ग़ौरतलब है कि भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 29 ओवर में पाँच विकेट पर 195 रन बनाए थे. लेकिन दोबारा बारिश आने के कारण श्रीलंका के सामने 21 ओवर में 154 रन का लक्ष्य रखा गया जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. धोनी का कहना था,'' मुझे लगता है कि हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था. यदि यह 29 ओवर का ही मैच होता तो कहानी दूसरी होती. गेंदबाज़ों को अचानक ही 21 ओवर में 154 रन का बचाव करना था.'' धोनी ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ़ की लेकिन स्पष्ट किया कि भारत अब एक अतिरिक्त गेंदबाज़ रखकर नहीं खेल सकता. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी की. हमें अच्छी शुरुआत मिली और रोहित ने उसका पूरा फायदा उठाया. उनका कहना था कि ट्वेंटी-20 मैच के बाद हमारी बल्लेबाज़ी में सुधार हो रहा है लेकिन अब भी हम एक बल्लेबाज़ की जगह अतिरिक्त गेंदबाज़ रखने की स्थिति में नहीं हैं. धोनी ने 26 गेंद पर 31 रन बनाए और उन्होंने कहा कि वो अपनी फॉर्म से संतुष्ट हैं. श्रीलंका के बल्लेबाजों की प्रशंसा करते हुए धोनी ने कहा कि उन्होंने बेहतरीन शुरुआत की. सनत जयसूर्या और तिलकरत्ने दिलशान बहुत अच्छा खेले और जब जयसूर्या आउट हुए तब तक पाँच ओवरों मे 50 रन जोड़े जा चुके थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें विश्व क्रिकेट में वर्चस्व की ज़ुबानी जंग11 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया की मिट्टी पलीद10 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'प्रतिद्वंद्वी की नहीं अपनी क्षमता पर ध्यान'10 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया सिडनी में श्रीलंका की शर्मनाक शिकस्त08 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया बारिश ने दूसरा मैच भी धोया05 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया बारिश ने धोया ब्रिस्बेन वनडे03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||