BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 03 फ़रवरी, 2008 को 04:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बारिश ने धोया ब्रिस्बेन वनडे
एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट ने तेज़ शुरुआत की लेकिन टिक नहीं पाए
ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया. तीन बार हुई बारिश के बाद मैच को रद्द कर दिया गया.

बारिश के बाद ऑस्ट्रेलिया को 26 ओवर में 141 रन का लक्ष्य दिया गया था.

तीसरी बार मैच रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुक़सान पर 51 रन बनाए थे. एंड्र्यू साइमंड्स और माइकल क्लार्क क्रीज़ पर थे.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की काफी तेज़ शुरुआत की थी.

गिलक्रिस्ट और होप्स ने मिलकर चार ओवर में 33 रन बना दिए. तभी बारिश दोबारा शुरू होने से ठीक पहले श्रीसंत के हाथों गिलक्रिस्ट आउट हो गए और मैच रुक गया.

दोबारा शुरू हुए मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने कुछ बेहतरीन स्विंग फेंककर होप्स और पोंटिंग को पवेलियन वापस भेज दिया.

इसी के साथ टीम इंडिया के मैच में वापसी की उम्मीद जगी थी, लेकिन बारिश ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

होप्स ने बारह गेंदों में 17 रन बनाए जबकि, पोंटिंग बिना कोई रन बनाए श्रीसंत का शिकार बने. होप्स को ईशांत शर्मा ने बोल्ड किया.

जबकि, कप्तान पोंटिंग बिना खाता खोले श्रीसंत का शिकार हुए.

भारतीय पारी

हालांकि शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 195 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया 45 ओवर में 194 रन बनाकर आउट हो गई.

ख़राब शुरुआत के बाद आख़िर में हरभजन सिंह और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को सम्मानजक स्तर तक पहुँचाया.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रेट ली सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने नौ ओवर में 25 रन देकर पाँच विकेट चटकाए.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय पारी की शुरुआत बेहद ख़राब रही.

वीरेंद्र सहवाग लय में खेल रहे थे लेकिन नैथन ब्रेकन की एक गेंद को स्टंप पर खेल गए. उन्होंने छह रनों का योगदान दिया.

उसके ठीक बाद सचिन तेंदुलकर बेहद दुर्भाग्यशाली तरीके से दस रन बनाकर हिट विकेट आउट हो गए.

ब्रेट ली की गेंद पर स्ट्रोक लगाने के चक्कर में वो बैकफुट पर काफी पीछे आ गए. उनका पैर स्टंप से टकराया और गिल्लियाँ बिखर गईं.

रॉबिन उथप्पा संभल कर खेल रहे थे लेकिन नॉफ़्के की उठती हुई गेंद समझ नहीं पाए और क्लार्क को आसान कैच दे बैठे. उन्होंने पाँच रनों का योगदान किया.

अच्छी साझीदारी

एक समय भारत ने 26 रनों पर दो विकेट गँवा दिए थे लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने अर्धशतकीय साझीदारी कर पारी संभाली.

गौतम गंभीर 39 रन बनाकर मिशेल जॉनसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

रोहित शर्मा ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए लेकिन ब्रेट ली की एक तेज़ गेंद को कट करने में विफल रहे और गेंद उनके बल्ले का बाहरी सिरा लेती हुई विकेटकीपर के दस्ताने में चली गई. उन्होंने 29 रन बनाए.

युवराज सिंह की जगह टीम में लिए गए नए बल्लेबाज़ मनोज तिवारी बिल्कुल नहीं चल पाए और महज दो रन बनाकर ली की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इरफ़ान पठान 21 रन बनाकर रिकी पोंटिंग के हाथों रन आउट हो गए.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को शुरु में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने बांधे रखा लेकिन बाद में उन्होंने कुछ तगड़े शॉट लगाए. 37 रनों के निजी स्कोर पर उन्हें ली ने लपकवाया.

हरभजन भी ब्रेट ली का शिकार बने लेकिन जाते-जाते उन्होंने 19 गेंदों में 27 रनों की शानदार पारी खेली.

इससे जुड़ी ख़बरें
विश्व चैंपियन भारत बुरी तरह हारा
01 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
मुनाफ़ पटेल को टीम में जगह मिली
31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भारत में बनी ट्वेन्टी-20 की ट्रॉफ़ी!
13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>