BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 01 फ़रवरी, 2008 को 08:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व चैंपियन भारत बुरी तरह हारा
गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी गिलक्रिस्ट रहे
ऑस्ट्रेलिया ने ट्वेंटी-20 के विश्व चैंपियन भारत को नौ विकेट से बुरी तरह हरा दिया है.

भारतीय टीम ने ट्वेंटी-20 के एकमात्र मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 74 रन बनाए थे और जीत के लिए ज़रूरी 75 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में हासिल कर लिया.

आसान लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल क्लार्क और एडम गिलक्रिस्ट ने बिना दबाव के बेहतरीन शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की.

गिलक्रिस्ट 25 रन बनाकर प्रवीण कुमार की गेंद पर गौतम गंभीर के हाथों कैच आउट हुए. जबकि क्लार्क 37 और ब्रैड हॉज 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले भारतीय कप्तान महेद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया लेकिन ट्वेंटी-20 विश्व चैंपियन भारत की पारी 17.3 ओवरों में महज 74 रनों पर सिमट गई.

सिर्फ़ इरफ़ान पठान दहाईं का आँकड़ा पार कर सके. वो 26 रन बनाकर नैथन ब्रेकन की गेंद पर आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज़ बने. ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रेकन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.

भारतीय पारी

भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही. वीरेंद्र सहवाग बिना खाता खोले रन चुराने के चक्कर में माइकल क्लार्क के सीधे थ्रो का शिकार बने.

इसके बाद गौतम गंभीर नौ रनों के निजी स्कोर पर मिड ऑफ़ में लपके गए. उन्होंने तीन रन बनाए.

पठान
पठान ने भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 26 रन बनाए

दिनेश कार्तिक आठ रन बनाकर ब्रेट ली की गेंद पर बोल्ड हो गए और रॉबिन उथप्पा एक रन बनाकर नैथन ब्रेकन की गेंद पर लपके गए. रोहित शर्मा भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और मात्र आठ रन बनाकर चलते बने.

धोनी ने इरफ़ान पठान के साथ भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उन्हें गेंदबाज़ों ने बांध कर रख दिया. भारतीय कप्तान 27 गेंदों पर 9 रनों की पारी खेल हसी की गेंद पर ब्रेट ली के हाथों लपके गए.

इसके बाद वॉग्स गेंदबाज़ी करने आए और लगातार दो गेंदों पर श्रीसंत और हरभजन को पैवेलियन भेज दिया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इससे पहले दो बार ट्वेंटी-20 मुक़ाबले में आमने-सामने हुई थीं और दोनों ही बार भारतीय टीम अपना सिक्का जमाने में कामयाब रही थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुनाफ़ पटेल को टीम में जगह मिली
31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भारत में बनी ट्वेन्टी-20 की ट्रॉफ़ी!
13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>