BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 12 फ़रवरी, 2008 को 02:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका ने आठ विकेट से जीत दर्ज की
श्रीलंका टीम
श्रीलंका की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को हरा दिया
सनत जयसूर्या की धमाकेदार बल्लेबाज़ी की बदौलत श्रीलंका ने कैनबरा में भारत को आठ विकेट से हरा दिया है.

बारिश से प्रभावित यह मैच पहले 29-29 ओवर का रखा गया जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट पर 195 रन बनाए.

लंच के दौरान बारिश के बाद श्रीलंका को 21 ओवर में 154 रनों का लक्ष्य दिया गया जिसे श्रीलंका ने दो विकेट खोकर पूरा कर लिया.

श्रीलंका की शुरुआत ज़बर्दस्त रही जिसमें जयसूर्या ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 13 गेंदों में 27 रन बनाए.

हालांकि जब श्रीलंका के दो विकेट 69 पर गिरे तो भारत को उम्मीद जगी लेकिन उसके बाद कप्तान जयवर्धने और दिलशान ने कोई मौका नहीं गंवाया और श्रीलंका को जीत दिला दी.

सलामी बल्लेबाज़ दिलशान ने छह चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए जबकि कप्तान जयवर्धने ने 34 गेंदों में 34 रन बनाए.

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. भारत की ओर से सचिन और सहवाग ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए मात्र छह ओवरों में 45 रन जोडे.

14 रनों के निजी स्कोर पर सहवाग आउट हुए जिन्हें कुलशेखरा की गेंद पर मुरलीधरन ने सीमारेखा के पास कैच कर लिया.

इसके बाद 32 रन के निजी स्कोर पर सचिन को माहरुफ की गेंद पर कुलशेखरा ने कैच कर लिया.

सचिन और सहवाग के आउट होने के बाद गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने पारी संभाली और स्कोर को 113 तक पहुंचाने में सफल रहे.

113 रन के स्कोर पर गंभीर आउट हो गए. उन्हें दिलशान और मलिंगा ने मिलकर रन आउट किया. गंभीर ने मात्र 33 गेंदों में 35 रन बनाए.

कप्तान धोनी भी रन आउट हुए लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 26 गेंदों में 31 रन बना दिए थे.

इससे पहले बारिश के कारण मैच देर से शुरु हुआ और जब शुरु हुआ तो इसे मात्र 29-29 ओवरों का कर दिया गया है.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा है.

भारत की ओर से सचिन के साथ सहवाग ने पारी की शुरुआत की थी.

श्रीलंका के साथ पिछला मैच भी बारिश के कारण धुल गया था.

भारतीय टीमवर्चस्व के लिए जंग
विश्व क्रिकेट पर किसका वर्चस्व है. इस बहस को क्रिकेटर ही आगे बढ़ा रहे हैं.
आक्रामक तेवर'फ़ायर या रिटायर'
ये भारतीय खिलाड़ियों को किसी की चेतावनी नहीं बल्कि नई रणनीति है.
इससे जुड़ी ख़बरें
बारिश ने दूसरा मैच भी धोया
05 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
बारिश ने धोया ब्रिस्बेन वनडे
03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>