|
बिंदास काजोल का दूसरा प्रेम! | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
काजोल हमेशा से ही अपने बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती रहीं हैं. हाल बीबीसी से एक ख़ास बातचीत में काजोल ने बताया कि उन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं, भले ही वो कितने ही शरारती क्यों न हों. इतना ही नहीं काजोल आजकल बच्चों पर आधारित किताबें भी खूब पढ़ती हैं. और उनकी पांच साल की बेटी न्यासा जब आइने के सामने खड़े होकर सजती संवरती है तो उसे एक टक देखते रहना उन्हें बेहद पसंद है. अरे काजोल जी, हम तो आपके बिंदास अंदाज़ से ही वाकिफ़ थे लेकिन आपकी इस अदा ने तो वाकई दिल छू लिया. *************************************************************** शाहिद के साथ करीना सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड की रोमांटिक जोड़ी शाहिद और करीना कपूर एक बार फिर रोमांस करते नज़र आएंगे.
ये अलग बात है कि यह रोमांस असल ज़िंदगी में नहीं, बल्कि सिनेमाई पर्दे पर होगा. दरअसल ‘जब वी मेट’ के बाद अब इस जोड़ी की एक और फ़िल्म ‘मिलेंगे मिलेंगे’ रिलीज़ होने जा रही है. ‘मिलेंगे मिलेंगे’ में शाहिद-करीना ने ‘जब वी मेट’ से पहले काम किया था. लेकिन किसी कारण से फ़िल्म अधर में लटक गई थी. जब वी मेट की कामयाबी के बाद निर्माता बोनी कपूर अपनी फ़िल्म मिलेंगे मिलेंगे को भी जल्द से जल्द रिलीज़ करना चाह रहे हैं. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जब शाहिद गर्दन में चोट लग जाने की वजह से घर पर आराम कर रहे थे, तब उनसे अधूरी फ़िल्म को पूरी करने का अनुरोध किया गया था. शाहिद ने उनका अनुरोध मान लिया. ख़बर है कि करीना भी तैयार हो गई हैं और अब जल्द ही फ़िल्म पर्दे पर नज़र आ सकती हैं. *************************************************************** रिश्ते सुधारती फ़िल्म चार दशकों के एक लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान में बनी फ़िल्म ख़ुदा के लिए को भारत में दिखाया जा रहा है.
पाकिस्तानी निर्देशक शोएब मंसूर की इस पहली फ़िल्म को देश भर के 20 शहरों के लगभग 100 सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है. इस फ़िल्म की मुख्य भूमिका में पाकिस्तानी कलाकार शान और मॉडल ईमान अली हैं और इस में अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने एक मौलाना का रोल अदा किया है. फ़िल्म की बड़ी तारीफ़ भी हो रही है. चलिए अच्छा है इसी बहाने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कुछ और मिठास तो आएगी. *************************************************************** श्रीदेवी की वापसी मुंबई में हुए लैक्मे फैशन वीक में बॉलीवुड सितारों की खूब चहल-पहल देखने को मिली.
लेकिन इस बार इस फैशन शो में रैंप पर नजर आईं मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी. भले ही श्रीदेवी अरसे बाद रैंप पर चल रही थीं पर दर्शकों को उनकी अदाएं काफ़ी मोहक लगीं. श्रीदेवी ने एक बार फिर साबित किया कि वो चाहें तो अब भी किसी भी बड़ी अभिनेत्री की छुट्टी कर सकती हैं. ऐसा माना जा रहा है कि श्रीदेवी जल्द ही फ़िल्मी दुनिया में एक बार फिर से वापसी कर सकती हैं. *************************************************************** संजय के साथ कंगना जल्द ही बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और कंगना रानावत रुपहले पर्दे पर पहली बार साथ दिखेंगे.
फ़िल्म के निर्देशक होंगे राधिका राव और विनय सप्रू. इस फ़िल्म का नाम अभी तय नहीं किया जा सका है. यह फ़िल्म रोमांटिक कॉमेडी होगी जिसे टी-सिरीज़ बनाएगी. फिलहाल निर्माता फ़िल्म में दूसरी अहम भूमिका के लिए एक और अभिनेत्री की तलाश में हैं. फ़िल्म की शूटिंग अमरीका और भारत में होगी. चलिए कंगना के लिए इससे बड़ी खुशखबरी और क्या हो सकती है कि वो संजय दत्त के साथ काम करेंगी. *************************************************************** नाना का जलवा ख़बर है कि अनीस बज्मी की फ़िल्म 'वेलकम' में हास्य कलाकार के रूप में नाना के जलवों ने उन्हें तीन गुना महंगा बना दिया है.
फ़िल्म की सफलता के बाद नाना अब निर्माताओं से तीन गुनी रकम की मांग करनी शुरु कर दी है. नाना आजकल हॉर्न ओके प्लीज नाम की फ़िल्म की शूटिंग निपटाने में लगे हुए हैं. नाना, अब आपने अपना सही जलवा दिखाना शुरु किया है. जिस तरह से हमारी फ़िल्मी दुनिया के बाक़ी सितारे पैसा बना रहे हैं तो आपको भला इसमें पीछे क्यों रहना चाहिए. *************************************************************** मिथुन चक्रवर्ती बने ट्रस्टी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादासाहेब फालके अकादमी का लाइफ़ टाइम ट्रस्टी नामित किया गया है.
मुंबई स्थित अकादमी दादा साहब फालके की विरासत को सहेजने का काम देखती है जिन्हें भारतीय सिनेमा का जनक कहा जाता है. यह संस्था फ़िल्म उद्योग से जुड़ी पुरानी प्रतिभाओं की पहचान करने और नए लोगों को प्रोत्साहित करने का काम भी करती है. मिथुन कई वर्ष तक फ़िल्म कर्मचारी संगठन से जुड़े रहे हैं. सही है मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े कलाकार के लिए ये सम्मान वाकई काबिले तारीफ़ है. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमिताभ बच्चन की छोटे पर्दे पर वापसी 31 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस करीना की कमसिन काया का राज़27 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस रणबीर कहेंगे बचना ऐ हसीनो...10 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सिक्स पैक' के बाद स्पाइडरमैन की तैयारी02 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ फिर करेंगे आइटम सॉंग25 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सल्लू मियां और किंग ख़ान साथ-साथ11 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख का नया 'केबीसी'03 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऐश्वर्या की रोबोट में मुख्य भूमिका27 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||