|
स्मृति फिर एकता के आंगन में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेलीविज़न की दुनिया के अब तक के सबसे मशहूर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की मशहूर पात्र तुलसी की भूमिका में स्मृति ईरानी की वापसी हो रही है. पिछले साल सीरियल की प्रोड्यूसर और बालाजी टेलीफ़िल्म्स की कर्ताधर्ता एकता कपूर से मतभेदों के कारण उन्होंने सीरियल से किनारा कर लिया था. चौंकाने वाले अंदाज़ में बुधवार देर रात एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एकता कपूर ने स्मृति ईरानी की उनके पुराने किरदार तुलसी में वापसी की घोषणा की. इस मौक़े पर पत्रकारों से बातचीत में एकता कपूर ने कहा, " हमें बेहद खुशी है कि स्मृति दोबारा तुलसी का किरदार निभाने जा रही हैं.'' उन्होंने कहा, '' स्मृति के उन प्रशंसकों के लिए जिन्होंने 'क्यों कि सास भी कभी बहू थी' को देश का नंबर एक सीरियल बनाया, उन्हें इससे बहुत खुशी होगी. मुझे प्रसन्नता है कि एक बार फिर मुझे और स्मृति को साथ साथ काम करने का मौक़ा मिलेगा." स्मृति की तारीफ़ इस मौक़े पर स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, "मेरे जीवन में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की जगह बेहद ख़ास है और इसे कोई नहीं बदल सकता.'' उन्होंने कहा, ''ये ही वो सीरियल है जिससे मेरे करियर की शानदार शुरुआत हुई थी और मुझे बेहद खुशी है कि एक छोटे से ब्रेक के बाद मैं फिर उसी किरदार को निभाने जा रही हूँ और मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक मुझे फिर से उतना ही प्यार देंगे." इस मौक़े पर एकता ने अभी तुलसी का किरदार निभा रही गौतमी गाडगिल की जमकर तारीफ़ की और कहा कि स्मृति के तुलसी के किरदार को छह साल तक निभाने के बाद ये किसी भी कलाकार के लिए काफ़ी मुश्किल काम था. लेकिन गौतमी ने इसे कर दिखाया. लेकिन स्मृति ईरानी के 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में वापसी की अन्य वजहें भी बताईं जा रही हैं. कहा जा रहा है कि उनके जाने के बाद सीरियल की टीआरपी में लगातार गिरावट आ रही थी और स्टार प्लस चैनल के दबाव के कारण एकता को मजबूरन स्मृति को तुलसी के किरदार को निभाने के लिए मनाना पड़ा. |
इससे जुड़ी ख़बरें क्योंकि स्मृति ही कभी तुलसी थी...06 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस प्रशांत बन गए 'इंडियन आइडल' 23 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक बहादुर लड़की की दर्द भरी दास्तान02 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस तीन महानगरों में आज से 'कैस'31 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस अब 'राजश्री' की दूसरी पारी27 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'वो दिखने वाले टेलीविज़न पर'17 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'जस्सी' का चेहरा पोस्टकार्ड पर भी01 सितंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||