|
'जस्सी' का चेहरा पोस्टकार्ड पर भी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोनी टीवी धारावाहिक “जस्सी जैसी कोई नहीं” की नायिका जस्सी अब पोस्टकार्ड पर भी नज़र आएँगी. भारत में इस तरह का सम्मान अब तक किसी टीवी किरदार को नहीं मिला है. भारतीय डाकतार विभाग और सोनी टीवी ने मिलकर जस्सी का चेहरा पोस्टकार्ड और “प्रथम दिवस आवरण” यानी “फ़र्स्ट डे कवर” पर लगा दिया है. सास बहू के टीवी धारावाहिकों के बीच जस्सी ने भारत के दर्शकों के दिलों में जगह तो बनाई है लेकिन पोस्टकार्ड और प्रथम दिवस आवरण पर आने का सम्मान आज तक किसी टीवी कलाकार को नहीं मिला. ये स्थान अभी तक महात्मा गाँधी और जवाहरलाल नेहरू जैसे महापुरुषों को हासिल था – तो फिर इनके बीच जस्सी कैसे? मुंबई की मुख्य डाक अधिकारी के नूरजहाँ कहती हैं, “ये एक किरदार है जो सही मूल्यों पर आधारित है. आज की युवा लड़कियों के लिए जस्सी एक ऐसा जीवंत चरित्र है जो दिखाता है कि कड़ी मेहनत और कार्यनिष्ठा से सब कुछ हासिल किया जा सकता है.” के नूरजहाँ बताती हैं कि फ़िल्मी दुनिया में इससे पहले 24 लाख रूपए की क़ीमत पर एक स्पेशल कवर रजनीकांत ने अपनी फ़िल्म "बाबा" के लिए 2002 में लिया था, लेकिन किसी टीवी धारावाहिक के चरित्र के लिए ऐसा पोस्टकार्ड पहली बार निकाला गया है. अनोखा किरदार जस्सी पर बने पोस्टकार्ड को रिलीज़ करने में दो लाख साठ हज़ार रूपए से ज़्यादा का ख़र्च आया है जिसे सोनी टीवी ने उठाया है.
सोनी टीवी ने फ़र्स्ट डे कवर की सारी 12,000 प्रतियाँ भी ख़रीद लीं हैं. सोनी टीवी के कार्यक्रम अध्यक्ष तरुण कटियार कहते हैं, “हम ये चाहते थे कि जस्सी सिर्फ़ कुछ महीनों या साल की बात न रहे – वो इतिहास में भी याद की जाए. इसके लिए हमने भारतीय डाकतार विभाग से बात की और बाक़ी की कहानी आपके सामने है.” ढीली ढाली सलवार कमीज़ पहने, दाँत बाहर निकाले सीधी-सरल जस्सी कुछ लोगों की नज़र में बदसूरत हो सकती है लेकिन उसकी ख़ूबियाँ उसके रूप पर भारी पड़ती हैं. सीरियल के लिए किए अनुबंध के मुताबिक़ जस्सी बनी मोना सिंह सिर्फ़ जस्सी के मेकअप में ही सार्वजनिक स्थानों पर जाती हैं लेकिन कटियार का कहना है कि "तीन महीने में वे अपने असली रूप में आ जाएँगी." विश्लेषकों का कहना है कि टीवी पर या तो तड़क-भड़क से भरा जीवन बिता रहे किरदार हैं या फिर सास बहू के सीरियल – इन सबके बीच जस्सी का इतना लोकप्रिय होना किसी क्रांति से कम नहीं. जस्सी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री मोना सिंह इस अवसर पर बेहद ख़ुश नज़र आईं, “मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा चेहरा कभी पोस्टकार्ड पर नज़र आएगा. इतनी इज़्ज़्त देने के लिए डाक विभाग को बहुत बहुत धन्यवाद.” |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||