|
मैडोना की गोद में खेलेगा देसी मुन्ना? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर पॉप गायिका मैडोना भारत के एक बच्चे को गोद लेने के बारे में सोच रही हैं. ये जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने ब्रिटेन के अख़बार 'द सन' में प्रकाशित ख़बर के हवाले से दी है. अख़बार के मुताबिक़ 49 वर्षीय मैडोना इन दिनों अपने नए एलबम 'हार्ड कैंडी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इससे निपटते ही वह बच्चा गोद लेने के लिए भारत जाएँगी. गौरतलब है कि मैडोना ने अपने पति 39 वर्षीय गाय रिची और बच्चों लॉउरडेस, रोक्को और डेविड के साथ इस साल जनवरी में भारत की यात्रा की थी. भारत यात्रा के दौरान मैडोना की मुलाक़ात बॉलीवुड के कोरियोग्राफ़र संदीप सोपरकर से हुई थी. सोपरकर भी इससे पहले एक बच्चे को गोद ले चुके हैं. संभवत: उन्होंने ही मैडोना को बच्चा गोद लेने के लिए प्रेरित किया था. सोपरकर ने ब्रिटिश अख़बार को बताया, “हमने इस बारे में बात की थी कि यहां भारत में बहुत सारे ऐसे बच्चे हैं जिन्हें घर की ज़रूरत है.” इससे पहले मैडोना एक अफ़्रीकी बच्चे को भी गोद लेने की कोशिशों में जुटी थी लेकिन वहां की क़ानूनी अड़चनों के चलते उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो पाई. भारत में आसान प्रक्रिया के बारे में जान कर वह यहां से बच्चा गोद लेने को तैयार हो गई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मैडोना के कार्यक्रम पर नज़र रखी जाएगी16 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस गोद लेना मैडोना के गले की हड्डी बनी16 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस मीडिया से नाराज़ है मैडोना25 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैडोना पर नज़र रखेंगे मानवाधिकार समूह02 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैडोना की चाहत, 'गाँधी जैसी बनूँ'17 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस चार साल बाद मिली दा विंची की पेंटिंग05 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैडोना ने किया ऐतिहासिक अनुबंध17 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैडोना दुनिया की सबसे अमीर गायिका 31 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||