BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 31 जनवरी, 2008 को 09:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैडोना दुनिया की सबसे अमीर गायिका
मैडोना
मौडोना ने जून 2006 से जून 2007 के बीच सात करोड़ दो लाख डॉलर जमा किया
बिज़नेस वेबसाइट फ़ोर्ब्स डॉट कॉम के मुताबिक़ पॉप स्टार मैडोना सबसे अमीर महिला गायिका हैं.

वेबसाइट के सर्वेक्षण में शीर्ष 20 स्थानों पर रहने वाली महिला गायिकाओं ने जून 2006 से जून 2007 के दौरान कुल 42 करोड़ डॉलर की कमाई की.

वेबसाइट ने पहली बार संगीत उद्योग में महिलाओं को केंद्र में रखकर सूची तैयार की है. इस सूची के अनुसार 49 वर्षीय मौडोना ने जून 2006 से जून 2007 के बीच सात करोड़ दो लाख डॉलर जमा किया है.

वेबसाइट के अनुसार मैडोना ने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा दुनिया भर में कन्फ़ेशन्स टूर के ज़रिए कमाया है.

इस सर्वे में अमेरिका की गायिका बारबरा स्ट्राइसैंड दूसरे नंबर पर और उनके बाद सिलिन डियॉन हैं.

65 वर्षीय स्ट्राइसैंड इस सूची में सबसे उम्रदराज़ महिला हैं. उन्होंने वर्ष 2000 में संन्यास लेने के बाद वापसी की है और एक टूर से ही छह करोड़ डॉलर की कमाई कर ली.

तीसरे स्थान पर मौजूद डियॉन ने इस दौरान साढ़े चार करोड़ डॉलर कमाया है. डियॉन की इस कमाई का ज़्यादातर हिस्सा दिसंबर में लास वेगास में ख़त्म हुई कन्सर्ट की श्रृंखलाओं से आया है.

ग्रैमी पुरस्कार जीत चुकीं शकीरा चौथे पायदान पर और पॉप गायिका बेयॉन्स नॉलेस पाँचवें नंबर पर हैं.

इसके अलावा इस सूची में गायिका ग्वेन स्टेफ़ानी छठे, क्रिस्टीना आग्युलेरा सातवें, फेथ हिल आठवें, डिक्सी चिक्स नौवें और मारिया कैरे दसवें पायदान पर रखी गईं हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
मैडोना ने किया ऐतिहासिक अनुबंध
17 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऑपेरा गायक पावारोत्ती का अंतिम संस्कार
08 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ब्रिटनी स्पीयर्स की 'चट शादी पट तलाक़'
04 जनवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मडोना अब किताबों की दुनिया में
09 अक्तूबर, 2003 को | मनोरंजन एक्सप्रेस
गोद लेना मैडोना के गले की हड्डी बनी
16 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
विवादित शो में मैडोना का पोप को निमंत्रण
06 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पॉप स्टार मैडोना का नया प्यार
20 जुलाई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
क्रॉस पर क्यों लटकी वह?
22 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>