|
अच्छा रोल चाहिए, छोटा हो या बड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नई कॉमेडी फ़िल्म क्रेज़ी 4 में काम कर रहीं जूही चावला का कहना है कि करियर के इस मकाम पर उन्हें केवल अच्छे किरदारों की तलाश है. मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में जूही ने कहा कि उन्होंने मुख्य किरादर बहुत निभा लिए- अब वे सिर्फ़ बेहतरीन रोल करना चाहती हैं चाहे वो रोल छोटा हो या बड़ा. उनका कहना था, "मुझे अपने करियर में बहुत सारे मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला है. मैने वो सब कुछ किया जो करना चाहती थी. मैं वो सब मिस नहीं करती हूँ. अब मैं सिर्फ़ अच्छे रोल करना चाहती हूँ-कॉमेडी या रोमांटिक कुछ भी हो." जूही जल्द ही फ़िल्म क्रेज़ी 4 में नज़र आएँगी जिसमें उनके साथ कॉमेडी का कमाल दिखाएँगे इरफ़ान खान, राजपाल यादव, अरशद वारसी और सुरेश मेनन. जूही ख़ुद अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं. बोल राधा बोल, हम हैं राही प्यार के और इश्क जैसी फ़िल्मों में उनके अभिनय का लोहा सबने माना है. अपनी नई फ़िल्म क्रेज़ी 4 के बारे में जूही ने बताया, "मैं चार सरफिरे लोगों को शहर घूमाने ले जाती हूँ और ख़ुद ही फँस जाती हूँ. फिर मुझे समझ आता है कि ये सिरफरे लोग ही मुझे मुसीबत से निकालते हैं. मेरा रोल छोटा है लेकिन बहुत अहम क्योंकि फ़िल्म मेरे इर्द-गिर्द घूमती है." क्रेज़ी 4 का निर्माण राकेश रोशन ने किया है.जूही चावला ने कहा कि वे हमेशा राकेश रोशन के साथ काम करना चाहती थीं. कुछ साल पहले जूही ने राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फ़िल्म कारोबार में काम किया था जिसमें अनिल कपूर और ऋषि कपूर भी थे. क्रेज़ी 4 के अलावा जूही रवि चोपड़ा की भूतनाथ में भी नज़र आएँगी जिसमें अमिताभ बच्चन भी है. अज़ीज़ मिर्ज़ा की किस्मत कनेक्शन में भी जूही ने छोटा सा रोल निभाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें क्रेज़ी 4 में फिर जादू बिखेरेंगी जूही चावला20 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस कई किरदार निभा सकती हैं जूही21 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस क्या जैकी चान के साथ आएँगी जूही?14 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस अपनी सुंदरता का राज़ बताएँगे शाहरुख़12 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||