|
क्रेज़ी 4 में फिर जादू बिखेरेंगी जूही चावला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड में अगर बेहतरीन कॉमेडी करने वाली अभिनेत्रियों की बात की जाए, तो जूही चावला का नाम ज़रुर लिया जाता है. कई फ़िल्मों में लोगों को हँसाने गुदगुदाने के बाद, जूही चावला काफ़ी समय बाद एक बार फिर पर्दे पर दिखाई देंगी- फ़िल्म क्रेज़ी 4 में. फ़िल्म में उनका रोल एक मनोचिकित्सक का है जो चार सिरफ़िरे लोगों का इलाज करती हैं. इस फ़िल्म में उनके साथ होंगे इरफ़ान ख़ान, अरशद वारसी, राजपाल यादव और सुरेश मेनन. 1997 में आई हिट फ़िल्म दीवाना-मस्ताना में भी जूही चावला ने मनोचिकित्सक का किरदार निभाया था जिसमें वो गोविंदा और अनिल कपूर का इलाज करती हैं. उस रोल में जूही को काफ़ी पसंद किया गया था. क्रेज़ी 4 में रजत कपूर, ज़ाकिर हुसैन और दिया मिर्ज़ा भी दिखाई देंगी. कॉमेडी में माहिर
फ़िल्म का एक मुख्य आकर्षण रहेगा वो आइटम गाना जिसमें शाहरुख खान और ऋतिक रोशन काम करेंगे. हालांकि दोनों एक साथ स्क्रीन पर नज़र नहीं आएँगे. फ़िल्म का निर्माण राकेश रोशन ने किया है और निर्देशन जयदीप सेन ने. राकेश रोशन के साथ जूही पहले भी काम कर चुकी हैं. राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'कारोबार' में जूही चावला, ऋषि कपूर और अनिल कपूर ने काम किया था. जूही चावला ख़ास तौर पर अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं. काफ़ी समय के बाद जूही चावला की कोई फ़िल्म रिलीज़ हो रही है. इससे पहले उन्हें 'बस एक पल' और 'सलामे-इश्क' में देखा गया था. फ़िल्म 'क़यामत से क़यामत से तक' में आमिर खान के साथ तहलका मचाने वाली जूही ने पिछले 20 वर्षों में कई बेहतरीन और हिट फ़िल्में दी हैं. 90 के दशक में जूही और माधुरी दीक्षित सिने दर्शकों के दिलों पर छाई रहीं हैं. हम हैं राही प्यार के, इशक, येस बॉस, बोल राधा बोल जैसी हिट फ़िल्में उनके नाम रहीं. पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने कमोबेश फ़िल्मों में काम करना कम किया है और कॉमेडी के अलावा गंभीर किरदार भी निभाएँ हैं जैसे फ़िल्म तीन दीवारें और माई ब्रदर निखिल. इस साल जूही चावला रवि चोपड़ा की फ़िल्म 'भूतनाथ' में भी नज़र आएँगी जिसमें उनके साथ उनके पुराने सह-अभिनेता शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन काम कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'द एलीट स्क्वैड' को गोल्डन बियर17 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस कई किरदार निभा सकती हैं जूही21 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस अपनी सुंदरता का राज़ बताएँगे शाहरुख़12 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस बॉलीवुड की असली माँएं09 जनवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||