BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 17 फ़रवरी, 2008 को 12:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'द एलीट स्क्वैड' को गोल्डन बियर
वाग्नर मौरा और मारिया रिबेरियो के साथ निर्देशक जोस पैडिल्हा
वाग्नर मौरा और मारिया रिबेरियो के साथ निर्देशक जोस पैडिल्हा
बर्लिन फ़िल्म महोत्सव में तमाम श्रेणियों के पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है.

ब्राज़ील की 'द एलीट स्कवैड' सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म चुनी गई और उसे 'गोल्डन बियर' पुरस्कार मिला है.

यह फ़िल्म ब्राज़ील के उन भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर बनी है जिनसे नशीली चीज़ों के तस्करों से लड़ने उम्मीद की जाती है.

ब्रिटेन की सैली हॉकिंस 'हैप्पी गो लकी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुनी गईं जबकि ईरान के रेज़ा नजी को 'द सॉंग ऑफ़ स्पैरोज़' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है.

'गोल्डन बियर' की दौड़ में ऑस्कर के लिए नामांकित 'देयर विल बी बल्ड' और हास्य फ़िल्म 'हैप्पी गो लकी' को पछाड़कर 'द एलीट स्कवैड' ने यह पुरस्कार झटका.

'गोल्डन बियर' उन फ़िल्म पुरस्कारों में एक है जिन्हें ऑस्कर से पहले घोषित करने की परंपरा रही है.

हैट्रिक नहीं बना सके माइक

'हैप्पी गो लकी' के निर्देशक माइक ली अपनी दूसरी फ़िल्मों के लिए कान्स फ़िल्म महोत्सव में 'पाम डी-ओर' और वेनिस महोत्सव में 'गोल्डन लॉयन' जीत चुके थे.

बर्लिन में 'गोल्डन बियर' जीतकर वे मुख्य तीन यूरोपीय फ़िल्म महोत्सवों में हैट्रिक जमाना चाहते थे लेकिन कामयाब नहीं रहे.

अमरीकी फ़िल्म निर्माता पॉल थॉमस एंडरसन ने अपनी फ़िल्म 'देयर विल बी ब्लड' के लिए बर्लिन का 'सिल्वर बियर' पुरस्कार जीत लिया.

'हाथ लगी निराशा...'
 प्रतियोगिता पिछले सालों के मुक़ाबले कागज़ पर ज़्यादा प्रभावी नज़र आ रही थी लेकिन असल में कुछ नाम चुनौतीपूर्ण और नए तरह का काम पेश कर पाने में विफल रहे
वैरायटी, फ़िल्म पत्रिका

लंदन में जन्मीं 31 वर्षीय सैली हॉकिंस को गर्भपात पर बनाई गई माइक ली की हास्य फ़िल्म 'हैप्पी गो लकी' में बेहतरीन काम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

सैली ने लंबे समय तक छोटे पर्दे पर भी काम किया है. समलैंगिक महिलाओं पर बना विवादास्पद कार्यक्रम 'टिपिंग द वेलवेट' से उन्हें ख़ूब नाम मिला.

जर्मनी का राजधानी में आयोजित 58वें बर्लिन महोत्सव में कुल 21 फ़िल्में दिखाई गईं.

हालाँकि शीर्ष आलोचकों के बीच 'गोल्डन बियर' के मसले पर स्पष्ट आम राय नहीं थी.

फ़िल्म पत्रिका 'वैरायटी' ने तो यहाँ तक कहा कि महोत्सव के दौरान कुछ निराशा हाथ लगी.

पत्रिका ने लिखा, "प्रतियोगिता पिछले सालों के मुक़ाबले कागज़ पर ज़्यादा प्रभावी नज़र आ रही थी लेकिन असल में कुछ नाम चुनौतीपूर्ण और नए तरह का काम पेश कर पाने में विफल रहे."

क़ैदियों पर बनी फ़िल्म भी जीती

मैली हॉकिंस, ब्रिटिश अभिनेत्री
छोटे पर्दे पर काम का लोहा मनवा चुकीं ब्रिटेन की सैली सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री बनीं

महोत्सव में आई प्रमुख फ़िल्मों में फ़्राँस की 'आई हैव लव्ड यू सो लॉंग' भी शामिल थी.

इस फ़िल्म में क्रिस्टिन स्कॉट थॉमस अहम भूमिका में हैं.

'एलेगी' भी गोल्डन बियर की दावेदार मानी जा रही थी. बुढ़ापा, असुरक्षा और मौत पर बनी इस फ़िल्म में पेनेलोप क्रुज़ और सर बेन किंग्सले ने अभिनय किया है.

एक अमरीकी वृत्तचित्र को जूरी पुरस्कार दिया गया. यह फ़िल्म इराक़ के अबु ग़रेब जेल में क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार पर आधारित है.

पिछले साल का 'गोल्डन बियर' मंगोलियाई महिलाओं के एक समूह पर बनी चीनी फ़िल्म 'तुयास मैरिज' को दिया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
'उधेड़बुन' बर्लिन समारोह में पुरस्कृत
14 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरूख़ की सेक्स अपील तो..
10 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में छाए शाहरुख़
09 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
यश चोपड़ा बर्लिन की जूरी में शामिल
18 जनवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'बाल फ़िल्मों के लिए अनुकूल माहौल नहीं'
21 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'माफ़िया समाज का हिस्सा बन चुका है'
15 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'फ़ाइनल सॉल्यूशन' बर्लिन में पुरस्कृत
14 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>