BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 06 अप्रैल, 2008 को 01:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पार्वती ओमानकुट्टन मिस इंडिया बनीं
हर्षिता, पार्वती और सिमरन
ये तीनों विश्व सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी
केरल की पार्वती ओमानाकुट्टन इस साल की मिस इंडिया बनी हैं. मुंबई की सिमरन कौर मिस इंडिया यूनिवर्स चुनी गईं और तीसरे स्थान पर रहीं मिस इंडिया अर्थ गोवा की हर्षिता सक्सेना.

शनिवार मुंबई के अंधेरी खेल परिसर में हुए भव्य समारोह में जब पार्वती को मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज़ देने की घोषणा हुई तो उनकी आँखों से खुशी के आँसू छलक पड़े.

पहले मिस इंडिया यूनिवर्स ही पहले स्थान पर होती थी लेकिन अब मिस इंडिया वर्ल्ड को विजेता माना जाता है जो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

उन्हें पिछले साल की विजेता पूजा गुप्ता ने ताज़ पहनाया.

तीनों विजेता विश्व सौंदर्य प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

बॉलीवुड और फैशन जगत की महत्वपूर्ण हस्तियों की मौजूदगी में हुए फाइनल राउंड में 28 सुंदरियों में से इन तीनों का चयन किया गया.

निर्णायक मंडल में कैटरीना कैफ़, तब्बू, जेजे वलाया, रीना ढाका, अर्नब गोस्वामी, सेलीना जेटली, जीनत अमान, डीनो मॉरिया और श्यामक डावर शामिल थे.

पार्वती मिस इंडिया वर्ल्ड चुनी गईं.

समारोह में बॉलीवुड स्टार करीना कपूर, बिपाशा बसु और समीरा रेड्डी ने अपने नृत्य से चार चांद लगा दिए.

मिस इंड़िया में जीतने वाली क़रीब-क़रीब सभी लड़कियाँ बॉलीवुड में भी अपना हाथ आज़माती हैं. ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता और दीया मिर्ज़ा ने तो विश्व सुंदरी प्रतियोगिताओं में भी अपना जलवा बिखेरा था.

और आज ये सुंदरियाँ बॉलीवुड में भी स्थापित हो चुकीं हैं.

पूजा गुप्ताभारत सुंदरी पूजा गुप्ता
नई मिस इंडिया यूनिवर्स बनी हैं पूजा गुप्ता. मिस इंडिया वर्ल्ड हैं सारा जेन.
इससे जुड़ी ख़बरें
आइसलैंड की सुंदरी बनी मिस वर्ल्ड
10 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ताज की लाज नहीं रखने पर मिली सज़ा
28 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पेरु सुंदरी मारिया बनी मिस वर्ल्ड
04 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
दस्युसुंदरी की भूमिका में असली डाकू
04 अगस्त, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>