BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2008 को 11:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अगला भूतनाथ कौन होगा?

भूतनाथ में अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने भूतनाथ फ़िल्म में एक भूत का किरदार निभाया है
भारतीय सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘भूतनाथ’ अभी रिलीज़ भी नहीं हुई है लेकिन ये अभी से चर्चा में है - बॉक्स ऑफ़िस के मिज़ाज को लेकर नहीं बल्कि अपने सीक्वल को लेकर.

फ़िल्म के निर्माता रवि चोपड़ा सोच रहे हैं ‘भूतनाथ’ का सीक्वल बनाने का और जब बीबीसी ने बिग बी से पूछा ‘भूतनाथ टू’ के बारे में तो उन्होंने कहा, “ मुझे इसके बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया है और शायद मैं इसका हिस्सा भी न हूँ.”

इस पर बीबीसी ने फ़िल्म के निर्माता रवि चोपड़ा से बात की तो उन्होंने कहा, “अमितजी के बिना ‘भूतनाथ’ बन नहीं सकती और अगर वो फ़िल्म में नहीं होंगे तो ‘भूतनाथ’ नहीं बनेगी”.

साथ ही रवि चोपड़ा को यक़ीन है कि अगर फ़िल्म की कहानी अच्छी होगी तो वो अमिताभ बच्चन को फ़िल्म में काम करने के लिए मना लेंगे.

फ़िल्म ‘भूतनाथ’ के रिलीज़ होने की संभावना मई 2008 में है.

इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन दिखाई देंगे ‘भूतनाथ’ के किरदार में.

ये कहानी है एक भूत और सात साल के एक बच्चे की जिसे निभाया है अमन सिद्दीकी ने.

इसके अलावा फ़िल्म का हिस्सा हैं शाहरुख ख़ान, जूही चावला और इसका निर्देशन किया है विवेक शर्मा ने.

अमिताभ बच्चनछोटे पर्दे पर वापसी
अमिताभ एक बार फिर छोटे पर्दे पर एक रियलिटी शो के माध्यम से नज़र आएंगे.
अमिताभ बच्चनअमिताभ की दो छवियाँ
पर्दे पर दिखने वाले और सचमुच के अमिताभ एक से हैं या अलग-अलग?
अमिताभ बच्चन'अभी मैं थका नहीं हूँ'
अमिताभ बच्चन की अगले पाँच साल की योजना में भी काम ही काम है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'निर्माता ने कहा गाओ, मैने गा दिया'
29 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भूतनाथ बहुत ख़ुश हैं निर्देशक से
17 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐसे थे मेरे बाबू जीः अमिताभ बच्चन
19 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>