|
बिल्लो रानी का ठेंगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी को यादगार बनाने की तैयारी में लगे गोविंदा को झटका लगा है. ख़बर है कि बिल्लो रानी यानी बिपाशा ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया है. ये हाल केवल बिपाशा का ही नहीं है बल्कि आज के दौर की कई नामचीन हिरोइन चीची भैया के साथ नहीं दिखना चाहती. इतना ही नहीं बिपाशा ने तो उन्हें मुफ़्त में सलाह देते हुए यहाँ तक कह दिया है कि उन्हें अपनी उम्र के हिसाब से रोल करने के बारे में सोचना चाहिए. भई हीरो नंबर वन, अब दौर बदल चुका है. हमारी मानिए तो नए ज़माने में नए लटके-झटके दिखाने के बारे में सोचिए. ****************************************************************** शॉटगन की वापसी? ख़बर है कि अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी की योजना बना रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के दमदार कलाकार रहे हैं.
सत्तर के दशक में कई तरह की भूमिकाएँ उन्होंने बेहद शानदार ढंग से निभाईं. बीच में राजनीति में सक्रियता की वजह से वो फिल्मों से थोड़े दूर ज़रूर हुए लेकिन अपने फ़िल्म प्रेम को पूरी तरह से भूला नहीं पाए. शॉटगन को अब इंतज़ार है एक बड़े बैनर की फ़िल्म का जिससे वो बॉलीवुड में दोबारा धमाकेदार वापसी कर सकें. शत्रु जी वापसी की बात तो ठीक है लेकिन ये मत भूलिएगा कि अब ज़माना बदल गया है. और आपको मैदान में रुकने के लिए नई पीढ़ी से क़दमताल मिलाना होगा. ****************************************************************** मनोज तिवारी पर डाक टिकट एक और मज़ेदार ख़बर सुनिए. नीदरलैंड के डाक विभाग ने भोजपुरी फ़िल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी पर एक डाक टिकट जारी किया गया है.
यह पहला मौक़ा है कि जब किसी भारतीय पर नीदरलैंड में डाक टिकट जारी किया गया है. अभी कुछ दिनों पहले ही नीदरलैंड की यात्रा पर गए मनोज को सम्मानित भी किया गया था. मनोज तिवारी पर जारी इस डाक टिकट की क़ीमत 44 यूरो सेंट है. भोजपुरी फ़िल्मों के अलावा मनोज तिवारी इन दिनों नाइन एक्स चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम 'चक दे बच्चे' को प्रस्तुत भी कर रहे हैं. बधाई हो मनोज जी. आपने तो सच में भोजपुरी समाज का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. ****************************************************************** शोमू मुखर्जी नहीं रहे फ़िल्म अभिनेत्री काजोल के पिता सोमू मुखर्जी का इस हफ़्ते निधन हो गया. सोमू मुखर्जी तनुजा के पति और अभिनेता अजय देवगन के ससुर थे.
सोमू मुखर्जी पिता शशधर मुखर्जी (फ़िल्मिस्तान स्टूडियो के संस्थापक) के तीन बेटों जॉय मुखर्जी और देबू मुखर्जी में सबसे छोटे थे. बड़े भाई जॉय और देबू मुखर्जी अभिनय में आ गए वहीं सोमू मुखर्जी ने फ़िल्म निर्माण और निर्देशक का क्षेत्र चुना. ये हादसा उस वक़्त हुआ है जब बेटी काजोल और दामाद अजय देवगन की बड़ी फ़िल्म 'यू मी और हम' रिलीज़ हुई है. ****************************************************************** सैफ़ का बढ़ता भाव
फ़िल्म 'रेस' की शानदार कामयाबी के बाद अभिनेता सैफ़ अली ख़ान बॉलीवुड की मेन लीग में शामिल हो गए हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक बहुत बड़ी डील सिर्फ़ इसलिए ठुकरा दी क्योंकि स्क्रिप्ट उन्हें नहीं जंची. सैफ़ का कहना है कि उनके लिए अच्छी फ़िल्मों पर ध्यान केंद्रित करना ज़्यादा अहम है न कि कई सारी फ़िल्में करना. वाकई सैफ़, हमें आपका ये अंदाज़ पसंद आया. अब आपने पूरी तरह से सुपरस्टार बनने की तैयारी कर ली है. ****************************************************************** मधुमति के पचास साल
पचास के दशक की बेहद मशहूर फ़िल्म 'मधुमति' ने अपने 50 साल इसी हफ़्ते पूरे कर लिए. इस फ़िल्म में दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला ने भूमिका निभाई थी. यह फ़िल्म पुनर्जन्म पर आधारित थी. फ़िल्म के निर्देशक थे बिमल रॉय. फ़िल्म बिमल रॉय की चर्चित फिल्मों में एक रही थी. इसमें संगीत दिया था सलिल चौधरी ने. ख़ास बात ये रही कि वैजयंतीमाला इस फ़िल्म की रीमेक करने के पक्ष में नहीं हैं. उनका कहना है कि ऐसी फ़िल्में ब्लैक एंड व्हाइट में ही ज़्यादा अच्छी लगती हैं. सच है, ऐसी क्लासिक फ़िल्मों की रीमेक में वो मज़ा कहाँ. ****************************************************************** याना का नया एलबम 'बाबूजी ज़रा धीरे चलो' नामक लोकप्रिय आइटम गाने पर थिरककर चर्चा में आई आइटम गर्ल याना गुप्ता अब दूसरी कामयाबी हासिल करने की तैयारी में हैं.
मॉडल से आइटम गर्ल के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली याना अब डॉक्टर जीयस के नए एलबम 'ब्रेक अंडर द इन्फ्लुएंस' में गायिका बनी हैं. इस एलबम में वे रैप गायक लिटल लॉक्स के साथ 'आग का दरिया' और 'ना कोई ख़्याल' गाएँगी. याना के होने से सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि यह एलबम कितना हॉट हो सकता है. गानों के लिए याना पिछले तीन सालों से मेहनत कर रही हैं और इन दिनों अपने इस पहले पॉप एलबम के लिए ब्रिटेन में शूटिंग करने में व्यस्त हैं. जब मैंने याना से पूछा कि क्या आप हिंदी फ़िल्मों के लिए भी गाएँगी तो उन्होंने कहा- क्यों नहीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें शिल्पा शेट्टी बनेंगी फ़िल्म निर्माता12 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस विवादों के बाद रिलीज़ हुई क्रेज़ी-411 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस आख़िरकार पुरस्कार के लिए तैयार आमिर10 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप 09 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सत्तर के दशक की फ़िल्म अब दिखेगी09 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अच्छा रोल चाहिए, छोटा हो या बड़ा09 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मेरी पत्नी नहीं है मान्यताः संजय दत्त08 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैडोना की गोद में खेलेगा देसी मुन्ना?08 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||