|
शिल्पा शेट्टी बनेंगी फ़िल्म निर्माता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभिनय के क्षेत्र में अपना जलवा दिखा चुकीं शिल्पा शेट्टी अब फ़िल्म निर्माण में हाथ आज़माना चाहती हैं और जल्दी ही बड़े बजट की कॉमेडी फ़िल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. बॉलीवुड में अभिनेता तो निर्माता, निर्देशक की भूमिका में उतरते रहे हैं, लेकिन कुछ एक अभिनेत्रियों को छोड़ अधिकतर इस क्षेत्र से तौबा ही करती रही हैं. फ़िल्म निर्माता शिल्पा शेट्टी की टीम में विदेश के कई जाने-माने तकनीशियन भी होंगे. शिल्पा के प्रेस मामलों के काम देखने वाले डेल भागवगार कहते हैं, "इस फ़िल्म में दो अभिनेत्रियां होंगी. एक भूमिका शिल्पा खुद करेंगी, जबकि दूसरी अभिनेत्री को साइन करने की प्रक्रिया चल रही है." भरपूर ऑफ़र 'फिर मिलेंगे', 'दस', 'अपने' और 'मैट्रो' जैसी फ़िल्में के बाद शिल्पा काफ़ी सोच विचारकर फ़िल्म साइन कर रही हैं. रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' जीतने के बाद शिल्पा को बॉलीवुड और ब्रिटेन से कई बड़ी फ़िल्मों के प्रस्ताव मिले थे. भागवगार कहते हैं, "इतनी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति मिलने के बाद शिल्पा को बड़ी फ़िल्मों के प्रस्ताव मिलना स्वाभाविक था." उन्होंने कहा, "शिल्पा सिर्फ़ उन्हीं प्रस्तावों को स्वीकार कर रही है जिनकी पटकथा उन्हें अच्छी लगे और वह भूमिका से संतुष्ट हों." नई भूमिकाएं आगामी दो फ़िल्मों में शिल्पा बिल्कुल अलग तरह की भूमिकाओं में नज़र आएंगी. सनी देओल निर्देशित 'द मैन' में शिल्पा का किरदार रियलिटी शो बिग ब्रदर में उनके अनुभव के बहुत करीब है. इसके अलावा शिल्पा निर्माता उरु पटेल की फ़िल्म 'हनुमान' में काम कर रही हैं. इस फ़िल्म में वह सीता का किरदार निभाएँगी और उनके नायक होंगे हॉलीवुड अभिनेता केनू रीव्स. हाल ही में शिल्पा ने योग पर एक डीवीडी जारी की थी. इसे मातृभूमि और अनवर जैसी फ़िल्में निर्देशित कर चुके मनीष झा ने निर्देशित किया है. इससे पूर्व शिल्पा ने कुछ महीने पहले ब्रिटेन के बाज़ार में अपना परफ़्यूम लॉंच किया था जो नंबर एक पर पहुँच चुका है. |
इससे जुड़ी ख़बरें संगीतमय नाटक में शिल्पा होंगी स्टार27 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस चुंबन विवाद पर शिल्पा को राहत15 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||