|
अपना प्रोडक्शन हाउस खोल रही हैं शिल्पा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जल्द ही अपना नया प्रोडक्शन हाउस खोलने जा रही हैं और इसके तहत वो योग पर आधारित अपनी डीवीडी लॉंच करेंगी. शिल्पा ने कुछ महीने पहले ब्रिटेन के बाज़ार में अपना परफ़्यूम लॉंच किया था जो नंबर एक पर पहुँच चुका है. अब शिल्पा योगा पर डीवडी निकालने जा रही हैं. शिल्पा के प्रवक्त डेल भागवागर ने बताया, "शिल्पा कुछ ऐसा करना चाहती थी जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया.इसलिए उन्होंने सोचा कि योगा पर नई डीवीडी का निर्माण वे ख़ुद करें." प्रवक्ता के मुताबिक निर्माण का काम शिल्पा के लिए एक चुनौती है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वो ये काम कर पाएँगी. योग की डीवीडी डीवीडी के लिए शूटिंग केरल में होगी और इसका निर्देशन मनीश झा करेंगे. मनीष झा इससे पहले अनवर और मातृभूमि जैसी फ़िल्में बना चुके हैं. शिल्पा योगा के लिए एक महीने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी ले रही हैं ताकि विभन्न आसनों को डीवीडी पर ठीक से दर्शा सकें. शिल्पा के प्रवक्ता से जब पूछा गया कि क्या प्रोडक्शन हाउस के तहत भविष्य में फ़िल्में भी बनाई जाएँगी, तो उनका कहना था," अभी ये कहना जल्दबाज़ी होगी लेकिन ऐसा हो सकता है. फ़िलहाल तो वीडियो पर ही ध्यान केंद्रीत है." ब्रिटेन में रियलिटी शो बिग ब्रदर जीतने के बाद से शिल्पा वहाँ लगातार सुर्खियों में रही हैं. जल्द ही उनका म्यूज़िकल 'मिस बॉलीवुड' भी आ रहा है जिसका प्रीमियर जर्मनी में होगा और फिर उसे ब्रिटेन, अमरीका और ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाया जाएग. इसके अलावा हनुमान नाम की अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म में शिल्पा सीता का रोल भी निभा रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मैने किसी का घर नहीं तोड़ा'24 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि18 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस लंदन में हुए 'ताज महल' के दीदार17 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस संगीतमय नाटक में शिल्पा होंगी स्टार27 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा के नए मुरीद माइक टायसन 10 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस चुंबन विवाद पर शिल्पा को राहत15 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||