BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 सितंबर, 2007 को 01:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुंबन प्रकरण पर शिल्पा से पूछताछ
शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गियर
रिचर्ड गियर ने सार्वजनिक रूप से शिल्पा शेट्टी को चूम लिया
हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गियर के साथ चुंबन विवाद के सिलसिले में बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी से मुंबई हवाई अड्डे पर पूछताछ की गई है.

बर्लिन की उड़ान पकड़ने मुंबई हवाई अड्डे पर पहुँची शिल्पा को रोक कर अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की. दरअसल अधिकारियों के पास अदालत के उस फ़ैसले का रिकॉर्ड ही नहीं था जिसमें शिल्पा के देश छोड़ने पर लगी रोक हटाई जा चुकी है.

शिल्पा शेट्टी बर्लिन में संगीत कार्यक्रम 'मिस बॉलीवुड' में हिस्सा लेने गई हैं.

शिल्पा के प्रवक्ता डेल भगवागर ने कहा, "उन्होंने मुझे आधी रात को फोन किया और वो रो रही थीं."

 मैं कुछ इस तरह की कार्रवाई समझ सकती थी, अगर मैंने कोई अपराध किया होता. लेकिन मेरी ग़लती क्या है. मैं अभिनेत्री होने के नाते विदेशी धरती पर अपना कार्यक्रम देने जा रही थी
शिल्पा शेट्टी

उधर शिल्पा शेट्टी का कहना था, "मैं कुछ इस तरह की कार्रवाई समझ सकती थी, अगर मैंने कोई अपराध किया होता. लेकिन मेरी ग़लती क्या है. मैं अभिनेत्री होने के नाते विदेशी धरती पर अपना कार्यक्रम देने जा रही थी."

लंबी पूछताछ के बाद अधिकारियों ने उन्हें जाने दिया. इस साल अप्रैल में एड्स पीड़ितों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में रिचर्ड गियर ने सार्वजनिक तौर पर शिल्पा शेट्टी का चुंबन लिया था.

इसके बाद कुछ संगठन इस मामले को भारत के अलग-अलग स्थानों में अदालत में ले गए और गियर के ख़िलाफ़ वारंट भी जारी कर दिया गया.

हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने दोनों के ख़िलाफ़ देश के कई हिस्सों में दर्ज मामलों पर रोक लगा दी.

शिल्पा शेट्टी'सिरफिरों की कारस्तानी'
शिल्पा शेट्टी ने कहा कि कुछ सिरफिरे लोग चुंबन मामले को तूल दे रहे हैं.
रिचर्ड गियर-शिल्पा शेट्टीगियर ने माफ़ी मांगी
शिल्पा शेट्टी का चुंबन लेने के मामले में रिचर्ड गियर ने माफ़ी मांगी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
यह कोई अश्लीलता नहीं है: शिल्पा
17 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा को चूमने पर छिड़ा विवाद
16 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शादी-वादी, प्यार-व्यार! अभी तो नहीं
10 अक्तूबर, 2003 को | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा शेट्टी ने लाहौर 'लूटा'
26 मार्च, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>