BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 नवंबर, 2007 को 16:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'स्टेज पर कोई रीटेक नहीं होता है'

शिल्पा के म्युज़िकल के शो जर्मनी में हो चुके हैं
"मैं थोड़ी अजीब हूँ इसलिए हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करती हूँ"– ये कहना है बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का जो एक बार फिर कुछ अलग करने के लिए तैयार हैं.

ढेर सारे स्टेज शो कर चुकीं शिल्पा शेट्टी ने पहली बार 'मिस बॉलीवुड' नाम के म्यूज़िकल के ज़रिए थिएटर की दुनिया में क़दम रखा है.

यह म्यूज़िकल हाल ही में पहली बार जर्मनी में प्रदर्शित हुआ और अब पूरे ब्रिटेन का दौरा कर रहा है.

उनका शो लंदन के प्रतिष्ठित रॉयल अलबर्ट हॉल में 12 दिसंबर को हो रहा है, उससे पहले वे एबरडीन, मैनचेस्टर, कार्डिफ़, बर्मिंघम, ब्रैडफर्ड, कैम्ब्रिज और ग्लासगो में भी म्यूज़िकल के शो करेंगी.

लेकिन फिल्मों से रंगमंच की और रुख़ करने का ख़याल उनके मन में कैसे आया, ये पूछने पर शिल्पा ने कहा, "मैं थोड़ी अजीब हूँ. मैं हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करती हूँ और मैं कोई नया प्रोजेक्ट तभी लेती हूँ जब मुझे लगता है मुझे इसमें से कुछ मिलेगा, या तो सीखने के लिए या कमर्शियल तौर पर."

बॉलीवुड

शिल्पा ने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर जो पहचान मिली है वो उसके ज़रिए भारतीय फिल्म उद्योग को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती हैं.

शिल्पा कहती हैं, "मेरे ज़रिए बॉलीवुड को एक ऐसा मंच मिला है कि मैं बॉलीवुड को बाक़ी दुनिया से जोड़ सकती हूँ और ऐसा हुआ भी है."

शायद यही वजह है कि म्यूज़िकल की कहानी में बॉलीवुड के सभी मसाले जोड़े गए हैं. भरपूर नाच-गानों के अलावा कहानी में फिल्मी मोड़ दिए गए हैं.

लंदन के मेयर के साथ शिल्पा
बिग ब्रदर से शिल्पा ब्रिटेन में सेलिब्रिटी बन चुकी हैं

म्यूज़िकल की कहानी माया नाम की एक डांस डायरेक्टर पर केंद्रित है जो एक डांस स्कूल खोलने के लिए भारत से लंदन आती है लेकिन फिर उसे पता चलता है कि उसका स्कूल जिस इमारत में है, वह लंदन में 2012 में होने वाले ओलंपिक खेलों के कारण तोड़ दी जाएगी.

मिस बॉलीवुड में माया की इसी लड़ाई को बॉलीवुड के रंगों के ज़रिए दिखाया गया है.

इस म्यूज़िकल में शिल्पा ने भारतीय सिनेमा के पिछले 40 वर्षों के सबसे अधिक लोकप्रिय गानों पर डांस भी किया है.

मिस बॉलीवुड का आइडिया प्रसिद्ध डांस डायरेक्टर गणेश हेगड़े का है. गणेश मशहूर पॉप गायक माइकल जैक्सन के साथ भी काम कर चुके हैं.

इस म्यूज़िकल के लिए शिल्पा के परिधान खास तौर पर तैयार किए हैं फैशन डिज़ाइनर नीता लुल्ला ने.

फ़िल्म और थिएटर

लेकिन फिल्मों के सेट और थियेटर के मंच में शिल्पा को क्या फर्क नज़र आया, इस पर वे कहती हैं, "दोनों में उतना ही फर्क़ है जितना दूध और दही में."

तो शिल्पा को दूध ज़्यादा पसंद है या दही... इस सवाल के जवाब में शिल्पा ज़ोर से ठहाका लगाते हुए बोलीं, "मुझे तो लस्सी पसंद है."

वे कहती हैं, "स्टेज पर कोई रीटेक नहीं होता लेकिन मेरा सबसे बड़ा डर ये था कि मैं अपनी लाइनें न भूल जाऊँ. ऐसा कई बार हुआ भी लेकिन मज़े की बात ये है कि दर्शकों को कभी इस बात का पता नहीं चला."

चैनल फोर के बिग ब्रदर कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शिल्पा ने ब्रिटेन में काफ़ी लोकप्रियता हासिल की थी.

शिल्पा मिलीं ब्लेयर से
शिल्पा शेट्टी ने टोनी ब्लेयर से मिलकर उनका आभार प्रकट किया.
शिल्पा शेट्टी'सिरफिरों की कारस्तानी'
शिल्पा शेट्टी ने कहा कि कुछ सिरफिरे लोग चुंबन मामले को तूल दे रहे हैं.
शिल्पा शेट्टीशिल्पा कोर्ट की शरण में
चुंबन विवाद से त्रस्त शिल्पा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.
शिल्पा-गियरशिल्पा को राहत
रिचर्ड गियर के साथ चुंबन विवाद में फँसी शिल्पा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली.
शिल्पा शेट्टीम्यूज़िकल में शिल्पा
शिल्पा शेट्टी जल्दी ही एक संगीतमय नाटक में प्रमुख भूमिका निभाने वाली हैं.
शिल्पा शेट्टी शिल्पा संग टायसन?
माइक टायसन शिल्पा शेट्टी के बड़े प्रशंसक हैं और उनके साथ काम करना चाहते हैं.
शिल्पा'मैने घर नहीं तोड़ा'
शिल्पा ने इनकार किया है कि उनके कारण राज कुंद्रा का तलाक़ हुआ.
इससे जुड़ी ख़बरें
शिल्पा ने ब्लेयर का आभार प्रकट किया
07 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा-गियर चुंबन विवाद अदालत पहुँचा
17 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा का चुंबन: गियर ने माफ़ी मांगी
27 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'सिरफिरों' से नाराज़ शिल्पा शेट्टी
03 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चुंबन विवाद पर शिल्पा को राहत
15 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>