BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुंबन विवाद, शिल्पा पहुँची सुप्रीम कोर्ट
शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गियर
रिचर्ड गियर ने सार्वजनिक रूप से शिल्पा शेट्टी को चूम लिया
शिल्पा शेट्टी ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि रिचर्ड गियर के साथ चुंबन प्रकरण पर कई पुलिस थानों में दर्ज आपराधिक मामलों पर रोक लगाई जाए.

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्णन की अध्यक्षता वाली पीठ ने उनकी अर्ज़ी को स्वीकार कर लिया है. इस पर मंगलवार को सुनवाई होगी.

शिल्पा ने अपनी अर्ज़ी में कहा है कि जोधपुर, ग़ाज़ियाबाद और अलवर के पुलिस थानों में उनके ख़िलाफ़ दर्ज आपराधिक मामलों को मुंबई की अदालत में स्थानांतरित किया जाए.

ग़ौरतलब है कि नई दिल्ली में एड्स जागरुकता कार्यक्रम में हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गियर ने फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को बांहों में भर कर चुंबन लिया था.

इसके बाद कई संगठनों ने इस प्रकरण का विरोध किया. जयपुर की एक अदालत ने रिचर्ड और शिल्पा के ख़िलाफ़ अश्लील प्रदर्शन का मुक़दमा भी दर्ज कर लिया और रिचर्ड गियर के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी कर दिया.

न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि इन दोनों के विरुद्ध मामला सुनवाई के लायक है.

क़ानून के जानकारों के अनुसार अगर आरोप साबित हो गए तो इस मामले में तीन महीने की क़ैद की सज़ा हो सकती है.

ऐसी ही एक याचिका अलवर की अदालत में पेश की जा चुकी है.

शिल्पा शेट्टी'सिरफिरों की कारस्तानी'
शिल्पा शेट्टी ने कहा कि कुछ सिरफिरे लोग चुंबन मामले को तूल दे रहे हैं.
रिचर्ड गियर-शिल्पा शेट्टीगियर ने माफ़ी मांगी
शिल्पा शेट्टी का चुंबन लेने के मामले में रिचर्ड गियर ने माफ़ी मांगी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
शादी-वादी, प्यार-व्यार! अभी तो नहीं
10 अक्तूबर, 2003 को | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>