BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 फ़रवरी, 2007 को 15:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शिल्पा ने ब्लेयर का आभार प्रकट किया
शिल्पा सांसद कीथ वाज़ के निमंत्रण पर संसद पहुँची थीं
बिग ब्रदर से ब्रिटेन में बड़ी़ स्टार बनीं शिल्पा शेट्टी ने संसद भवन में प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मिलकर उनका आभार प्रकट किया है.

फूलों की माला पहनकर शिल्पा अपनी माँ के साथ ब्रितानी संसद पहुँची जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री ब्लेयर को सवालों के जवाब देते सुना और उसके बाद उनसे मुलाक़ात की.

शिल्पा को संसद भवन में आमंत्रित किया था भारतीय मूल के लेबर पार्टी के सांसद कीथ वाज़ ने.

कीथ वाज़ ने बिग ब्रदर कार्यक्रम के दौरान शिल्पा शेट्टी के साथ नस्ली आधार पर बुरे बर्ताव का विरोध किया था और संसद में प्रस्ताव रखा था जिसका अनेक सांसदों ने समर्थन किया था.

शिल्पा ने कहा, "मेरे साथ और भारत के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैंने टोनी ब्लेयर का आभार प्रकट किया."

बिग ब्रदर की विजेता को देखने के लिए संसद के बाहर भारी भीड़ जमा थी और पत्रकार भी बहुत बड़ी तादाद में मौजूद थे.

उनकी बात सुनने के लिए इतने पत्रकार जमा हो गए कि पहले से तय कमरे की जगह एक बड़े हॉल में उनका संवाददाता सम्मेलन आयोजित करना पड़ा.

शिल्पा ने कहा, "मुझे जितना सम्मान दिया गया है उससे मैं बहुत प्रभावित हुई हूँ."

लेस्टर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सासंद कीथ वाज़ ने कहा कि वे बहुत ख़ुश हैं कि शिल्पा ने उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया.

विवाद

बिग ब्रदर कार्यक्रम में शिल्पा के बारे में की गई नस्लवादी टिप्पणियों के बाद काफ़ी विवाद खड़ा गया था और 40 हज़ार से अधिक लोगों ने टीवी कार्यक्रमों की नियामक एजेंसी ऑफकॉम को लिखित शिकायत की.

मामल इतना बढ़ा कि ब्रितानी प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को इस मामले में बयान देना पड़ा, उन्होंने दोहराया कि वे नस्लवाद के ख़िलाफ़ हैं.

शिल्पा ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उनके भारतीय होने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है लेकिन बाद में स्काई टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मामला नस्लवाद का नहीं बल्कि "अज्ञान और जलन से उपजा था."

शिल्पा शेट्टी ने दोपहर का खाना ब्रितानी गृह मंत्री जॉन रीड, संविधान मामलों के मंत्री हैरियट हर्मन और उत्तरी आयरलैंड मामलों के मंत्री पीटर हेन के साथ खाया.

शिल्पा शेट्टीमिली-जुली प्रतिक्रिया
बिग ब्रदर में शिल्पा की जीत पर बॉलीवुड में मिली-जुली प्रतिक्रिया है.
जेड गुडीजेड भारत जाएँगी
बिग ब्रदर के विवाद में घिरी जेड गुडी ने भारत दौरा करने की मंशा जताई है.
शिल्पा पीछे हटीं
शिल्पा शेट्टी ने साथियों के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप वापस लिए.
शिल्पा शेट्टी'नस्लवाद नहीं'
ब्रितानी शो बिग ब्रदर ने कहा है कि शो में नस्लवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
शिल्पा की बढ़ती हताशा...
17 जनवरी, 2007 | पत्रिका
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>