BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 11 अप्रैल, 2008 को 04:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विवादों के बाद रिलीज़ हुई क्रेज़ी-4
फ़िल्म के कलाकार
ये एक कॉमेडी फ़िल्म है जिसमें आइट सॉंग का तड़का लगा है
जयदीप सेन निर्देशित फ़िल्म क्रेज़ी-4 के दो गानों को लेकर उठा विवाद अदालत के बाहर सुलझा लिया गया है जिसके बाद फ़िल्म रिलीज़ हो गई है.

संगीतकार राम संपत ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा था कि फ़िल्म के दो गानों की धुनें उनकी थीं और बिना उनसे इजाज़त लिए इन धुनों का इस्तेमाल किया गया.

गुरुवार को न्यायमूर्ति डीजे कार्णिक ने राम संपत के पक्ष में फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि दोनों विवादास्पद गानों को हटाने के बाद फ़िल्म रिलीज़ की जाए.

इसके बाद आनन-फ़ानन में निर्माता राकेश रोशन ने अदालत के बाहर राम संपत से सुलह की. दोनों में कोई समझौता हुआ और अब ये फ़िल्म दोनों गानों के साथ रिलीज़ होगी.

दरअसल इन दोनों गानों, क्रेज़ी फ़ॉर.. और ब्रेक फ़्री.. को इस फ़िल्म की जान कहा जा रहा है. दोनों आइटम सॉंग ऋतिक रोशन और शाहरुख़ ख़ान पर फ़िल्माए गए हैं.

इन दोनों गानों में जो धुनें इस्तेमाल की गईं उनसे मिलते जुलती धुनें राम संपत ने मोबाइल कंपनी सोनी एरिक्सन के विज्ञापन के लिए बनाई थीं.

अदालत ने कहा कि विज्ञापन की धुन बेशक कुछ सेकेंडों की है लेकिन यही हिस्सा फ़िल्म के गानों में भी प्रमुखता से इस्तेमाल किया गया है.

क्रेज़ी-4 में मुख्य भूमिका निभाई है इरफ़ान ख़ान, अरशद वारसी, राजपाल यादव, सुरेश मेनन और जूही चावला ने.

इस कॉमेडी फ़िल्म में जूही चावला डॉक्टर हैं जो अलग-अलग तरह की परेशानियों से जूझ रहे चार लोगों का इलाज करती हैं.

रणबीर कपूरचक दे रणबीर
चक दे के बाद शिमित अमीन ने अपनी फ़िल्म में शाहरुख़ को नहीं लिया है.
आमिर ख़ानआमिर लेंगे अवॉर्ड
आमिर ख़ान प्रतिष्ठित दीनानाथ मंगेशकर सम्मान हासिल करेंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप
09 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सत्तर के दशक की फ़िल्म अब दिखेगी
09 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मेरी पत्नी नहीं है मान्यताः संजय दत्त
08 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना की गोद में खेलेगा देसी मुन्ना?
08 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>