|
निराले अंदाज़ में मनी पहली सालगिरह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या की शादी को एक साल पूरा हो गया है. पिछले साल 20 अप्रैल को दोनों परिणय सूत्र में बंधे थे. मज़ेदार बात ये रही कि शादी की पहली वर्षगांठ के मौके पर उनकी फ़िल्म सरकार राज का फ़र्स्ट लुक मुंबई के एक पांच सितारा होटल में लॉंच किया गया. इस मौके पर मौजूद थे खुद बिग बी. अभिषेक और ऐश्वर्या जो कि आजकल मियामी में छुट्टियां बिता रहे हैं, दोनों वीडियो कॉफ्रेंसिंग के ज़रिए मीडिया से रुबरु हुए. मानना पड़ेगा बच्चन परिवार का अंदाज़ हमेशा ही निराला होता है. **************************************************** बंगाल में चलेगा जादू?
रिया सेन पहली बार किसी बंगाली फिल्म में काम करने जा रही हैं. हाल ही में बीबीसी से बातचीत में रिया ने बताया कि वो इस प्रोजेक्ट को लेकर इतनी उत्साहित हैं कि उन्होंने अपनी दूसरी फ़िल्मों की शूटिंग को टालने तक का मन बना लिया है. इस फ़िल्म को निर्देशित करेंगे ऋतुपर्णो घोष. बंगाली बाला होने के नाते रिया का बंगाल से ख़ासा लगाव रहा है और उनसे पहले उनकी बहन राइमा, माँ मुनमुन सेन और नानी सुचित्रा सेन बंगाली सिनेमा से लंबे समय से जुड़ी रही हैं. रिया बॉलीवुड में तो आपने अभी तक कोई ख़ास कमाल नहीं दिखाया है, हो सकता है बांग्ला फ़िल्मों में ही आपका जादू चल जाए. **************************************************** लेट लतीफ़ नहीं हूँ मैं
अमिताभ के बारे में कहा जाता है कि वो समय के बड़े पाबंद हैं लेकिन पिछले दिनों कुछ अवसरों पर वो समय से काफी़ देर से पहुंचे. लोग ये चर्चा करने लगे कि बच्चन साहब भी आजकल के सितारों की तरह लेट लतीफ़ होने लगे. भला ये बात बिग बी को कैसे रास आती. उन्होंने इसे ठीक करने की ठानी. इस हफ़्ते जब उन्हें चंदामामा की 60वीं सालगिरह पर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया तो वो अपने तयशुदा समय से आधे घंटे पहले ही वहां पहुंच गए. उस समय वहाँ कुर्सियां लगाईं जा रहीं थी और आगन्तुकों के जलपान की व्यवस्था भी पूरी नहीं हो पाई थी. बच्चन साहब ने एक कुर्सी पर अपना आसन जमा लिया था. ये देखकर मुझे उनका ही एक डॉयलाग याद आ गया जिसमें उन्होंने कहा थी- वक्त पर पहुंचने का अपना पुराना आदत है हंई... **************************************************** एक और आमिर?
ख़बर है कि आमिर खान को उनकी पहली फ़िल्म क़यामत से क़यामत तक के ज़रिए फ़िल्मी दुनिया में लाने वाले डाइरेक्टर मंसूर खान दोबारा वापसी करेंगे. मंसूर खान पिछले कुछ सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं. ये सुनने में आ रहा है कि वो अब एक लव स्टोरी बनाने की तैयारी में हैं जिसमें आमिर के भतीजे इमरान खान को लॉंच करने का प्लान है. चलिए हम भी उम्मीद करते हैं कि शायद मंसूर इस बार फिर एक नया आमिर इंडस्ट्री को दे दें. **************************************************** एक तरफ़ बेटा तो दूसरी ओर करीना...
सुनने में आ रहा है कि सैफ़ और करीना की नई फ़िल्म टशन में सैफ़ के बेटे इब्राहिम भी एक छोटी सी भूमिका में नज़र आएँगे. सैफ़ जिनके सितारे आजकल वैसे ही बुलंदी पर हैं इस बात से काफ़ी खुश बताए जाते हैं. हांलाकि टशन में इब्राहिम का कैसा और कितना रोल होगा ये अभी पता नहीं चल सका है लेकिन एक तरफ़ करीना और सैफ़ और वहीं उनका बेटा इब्राहिम, है ना दिलचस्प जोड़ी. ****************************************************
बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला अपनी आने वाली फ़िल्म कमबख़्त इश्क के लिए लोकप्रिय अमरिकी रियलिटी शो इनटूरेज के निर्देशकों की मदद लेंगे. अक्षय कुमार और करीना कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फ़िल्म के लिए साजिद ने सुसान पेले अब्रमसन और जस्टिन हेंपे को लिया है. फिल्म की शूटिंग लास एजेंल्स में की जाएगी. साजिद के मुताबिक, फ़िल्म में अक्षय एक हॉलीवुड स्टंटमैन के किरदार में होंगे. फिल्म में भूमिका के लिए कैलीफोर्निया के गवर्नर अर्नाल्ड श्वाजनेगर से भी बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभिनेत्री बियोंसे नाउल्स भी फिल्म में काम करेंगी. वे अन्य हॉलीवुड एक्शन कलाकारों को भी फिल्म में लेने के बारे में सोच रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमिताभ बच्चन की छोटे पर्दे पर वापसी 31 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस करीना की कमसिन काया का राज़27 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस रणबीर कहेंगे बचना ऐ हसीनो...10 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सिक्स पैक' के बाद स्पाइडरमैन की तैयारी02 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ फिर करेंगे आइटम सॉंग25 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सल्लू मियां और किंग ख़ान साथ-साथ11 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख का नया 'केबीसी'03 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऐश्वर्या की रोबोट में मुख्य भूमिका27 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||