|
अब साथ-साथ हैं सैफ़ और करीना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हम साथ-साथ हैं....और ख़ुश हैं. तमाम अटकलबाज़ियों को विराम देते हुए हिंदी फ़िल्म इंड्रस्ट्री के छोटे नवाब यानी सैफ़ अली ख़ान ने स्वीकार किया कि वे और करीना कपूर अब साथ-साथ हैं. मुंबई में लक्मे फ़ैशन वीक के दौरान मशहूर फ़ैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के शो में सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर साथ-साथ पहुँचे. मीडिया में जब उन्हें घेरा तो सैफ़ ने मान ही लिया कि करीना उनके साथ हैं. पिछले कई दिनों से करीना कपूर और शाहिद कपूर के अलग होने की ख़बरें सुर्ख़ियाँ बटोर रही थी. साथ ही ये अटकलें भी ज़ोरों पर थी कि अब करीना का अफ़ेयर सैफ़ अली ख़ान से चल रहा था. कई मौक़े पर सैफ़ और करीना साथ-साथ भी देखे गए थे. लेकिन अब सैफ़ ने यह स्वीकार करके सभी अटकलों पर रोक लगा दी है. लक्मे फ़ैशन वीक के दौरान जब पत्रकारों ने सैफ़ अली ख़ान पर सवालों की झड़ी लगा दी, तो पहले सैफ़ सकपकाए. लेकिन फिर साफ़गोई से करीना से अपने रिश्तों की बात मान ली. सैफ़ ने कहा, "मैं छत पर खड़े होकर चिल्ला-चिल्ला कर ये नहीं कहना चाहता लेकिन हाँ, मैं और करीना साथ-साथ हैं और ख़ुश हैं." रिश्ते टूटे पिछले दिनों रिश्ते टूटने की ख़बरों के बीच जब शाहिद कपूर और करीना कपूर एक टीवी शो में आए तो लगा जैसे अभी उनके रिश्ते ख़त्म नहीं हुए हैं. लेकिन दोनों अपनी आने वाली फ़िल्म जब वी मेट के प्रोमोशन के लिए वहाँ पहुँचे थे.
और अब तो सैफ़ अली ख़ान ने करीना के साथ अपने रिश्तों की बात भी स्वीकार कर ली है. सैफ़ अली ख़ान ने जेपी दत्ता की एलओसी और विशाल भारद्वाज की ओंकारा में करीना के साथ काम किया था. अब वे यशराज फ़िल्म्स की टशन में साथ काम कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इसी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान दोनों क़रीब आए. शाहिद कपूर और करीना कपूर के बीच पिछले चार साल से अफ़ेयर चल रहा था और दोनों ने ख़ुलेआम इसे स्वीकार भी किया था. दूसरी ओर छोटे नवाब यानी सैफ़ अली ख़ान ने पहले अमृता सिंह से शादी की थी लेकिन अब उनमें तलाक़ हो गया है. बाद में सैफ़ अली ख़ान का इटली की एक लड़की रोज़ा के साथ भी अफ़ेयर चला लेकिन बाद में वो भी टूट गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें मैडोना ने किया ऐतिहासिक अनुबंध17 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस अक्षय कुमार का 'टोटका'14 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस एकलव्य पर विवाद ने और तूल पकड़ा15 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़िल्म महोत्सव में 'अम्मा' सम्मानित14 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस उम्र की सीमाओं से परे हूँ: देव आनंद15 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'भारतीय फ़िल्म उद्योग को बदलना होगा'13 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मैं सूरज की फ़िल्म की दीवानी हूँ'28 जुलाई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस खुले आसमान के नीचे करीना..?10 सितंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||