BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 जुलाई, 2006 को 11:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मैं सूरज की फ़िल्म की दीवानी हूँ'

करीना कपूर और शाहिद कपूर
'विवाह' से काफ़ी ख़ुश हैं करीना कपूर
करीना कपूर फूट-फूट कर रो रही थीं. उन्हें चुप कराना मुश्किल हो रहा था. ये नज़ारा था सूरज बड़जात्या की नई फ़िल्म 'विवाह' के ट्रायल शो का.

करीना कपूर के ब्वॉय फ़्रेंड शाहिद कपूर और अमृता राव को लेकर बनी इस फ़िल्म का स्पेशल शो रखा गया था. करीना भी शाहिद के साथ इस ट्रायल शो में मौजूद थीं.

फ़िल्म देखते वक़्त करीना के आँसू थम नहीं रहे थे. फ़िल्म के क्लाइमेक्स तक पहुँचते-पहुँचते तो करीना को क़ाबू में रखना मुश्किल हो रहा था.

फ़िल्म के बाद जब वे निर्देशक सूरज बड़जात्या को बधाई देने पहुँची, तो उनसे रहा नहीं गया और वे फिर फूट-फूट कर रोईं. सूरज बड़जात्या ने करीना को चुप कराने की कोशिश की.

बाद में करीना ने कहा, "ये फ़िल्म जब रिलीज़ होगी तो बॉक्स ऑफ़िस का रिकॉर्ड तोड़ देगी." क्या सूरज की आँखों में ख़ूशी के आँसू नज़र आ रहे हैं?

**************************************************************

अनिल कपूर का शॉर्ट कट

लगता है अनिल कपूर पूरी तरह निर्माता बनने की तैयारी में हैं. उनकी महात्मा माई हीरो अभी रिलीज़ नहीं हुई है लेकिन उन्होंने अपनी अगली फ़िल्म शॉर्ट कट पर काम भी शुरू कर दिया है.

नई फ़िल्म पर काम शुरू किया अनिल कपूर ने

महात्मा...की तरह उनकी इस फ़िल्म के हीरो भी अक्षय खन्ना होंगे. इस बार अक्षय के साथ अनिल कपूर ख़ुद भी काम करेंगे. शॉर्ट कट के लिए प्रोड्यूसर अनिल कपूर ने परेश रावल को भी साइन किया है.

आख़िर परेश रावल आज कल किसी हीरो से कम नहीं. उनकी मालामाल वीकली और फिर हेराफेरी इस साल की बड़ी हिट रही है. अनिल की नई फ़िल्म एक मलयालम फ़िल्म का रीमेक होगी.

वैसे अनिल कपूर अपनी फ़िल्म महात्मा...के सिलसिले में इस समय दक्षिण अफ़्रीका गए हुए हैं. ये फ़िल्म बनाई है थिएटर डायरेक्टर फ़िरोज़ ख़ान ने. इसकी शूटिंग का बड़ा हिस्सा दक्षिण अफ़्रीका में हुआ है.

**************************************************************

सर्दी-ज़ुकाम के लिए डॉक्टर अमिताभ की सलाह

क्या आप जानते हैं डॉक्टर अमिताभ बच्चन (हाल ही में उन्हें ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी है) सर्दी-ज़ुकाम का कैसे मुक़ाबला करते हैं?

अमिताभ ने दी सर्दी-ज़ुकाम के लिए सलाह

आइसक्रीम खाकर. सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के पास इसका तर्क भी मौजूद है. कहते हैं- कोल्ड किल्स कोल्ड. दो सप्ताह पहले उन्हें सर्दी-ज़ुकाम ने काफ़ी परेशान किया.

इसके बावजूद उन्हें करण जौहर की फ़िल्म कभी अलविदा ना कहना की शूटिंग करनी पड़ी. शॉट्स के बीच में 60+ अमिताभ बच्चन ने स्पॉट ब्वॉय को बुलाकर आइसक्रीम लाने को कहा.

काजोल भी उस दिन उनके साथ शूटिंग कर रही थी. उन्होंने चिल्लाकर कहा- आइसक्रीम! अमिताभ ने जवाब दिया, "डॉक्टर ने कहा है मेरे लिए आइसक्रीम अच्छी रहेगी."

काजोल ने अमिताभ को याद दिलाया कि डॉक्टर ने ये नहीं कहा है कि आइसक्रीम अच्छी रहेगी लेकिन ये ज़रूर कहा है कि आपके गले के लिए ख़राब नहीं होगी.

ख़ैर बड़े मियाँ ने आइसक्रीम खा ही ली. आपको ये भी बता दें कि इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे और उनकी पत्नी जया बच्चन भी शूटिंग देखने आई हुई थी.

***************************************************************

बहन सोहा के लिए...

ओंकारा में अहम भूमिका है सैफ़ की

सैफ़ अली ख़ान तीन महीनों के लिए अमरीका गए हैं. ओंकारा के लंगड़े त्यागी वहाँ सिद्धार्थ आनंद की नई फ़िल्म की शूटिंग ख़त्म करके ही भारत आएँगे. इस फ़िल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी भी हैं.

रानी इस समय रवि चोपड़ा की फ़िल्म बाबुल की शूटिंग विदेश में कर रही हैं. वे बाबुल की शूटिंग के बाद सिद्धार्थ की फ़िल्म की शूटिंग करेंगी.

अमरीका जाने से पहले सैफ़ ने समय निकालकर छोटी बहन सोहा अली ख़ान की आहिस्ता-आहिस्ता देखी. सैफ़ और रोज़ा के लिए एक सप्ताह पहले आहिस्ता-आहिस्ता का स्पेशल शो रखा गया था.

**************************************************************

सलमान के बाबुल बीच में पड़े

बाबुल की बात निकली तो बता दूँ कि सलमान ख़ान ने इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम के साथ सीन करने से मना कर दिया. डैड सलीम ख़ान को बीच में पड़कर सलमान को समझाना पड़ा.

जॉन और शाहिद से नाराज़ हैं सलमान

सलमान और जॉन अब्राहम इस फ़ैमिली ड्रामा में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी के साथ काम कर रहे हैं. इतन समय इस फ़िल्म की शूटिंग बिना किसी तनाव के चल रही थी.

लेकिन हाल ही में हुए रॉक स्टार्स कंसर्ट में सलमान की जॉन और शाहिद के साथ अनबन हो गई. तब सलमान ने इन दोनों के साथ काम न करने की क़सम खा ली.

बाबुल के अलावा सलमान ने सलाम-ए-इश्क़ के निर्माता से भी कहा है कि वो जॉन को फ़िल्म से हटाकर किसी दूसरे हीरो को साइन कर लें.

कृषबॉलीवुड में हरियाली
पिछले छह महीनों के दौरान बॉलीवुड ने ज़बरदस्त सफलता का स्वाद चखा है.
फ़िल्म ओंकाराओंकारा की झलक
विशाल भारद्वाज की फ़िल्म ओंकारा की झलक.
आमिर ख़ानएकजुटता ज़रूरी है
फ़िल्म अभिनेता आमिर ख़ान भी मुंबई धमाकों से स्तब्ध हैं. पढ़िए उनकी प्रतिक्रिया...
अबरार-उल-हक़'एक है हमारा आँगन'
पाकिस्तानी गायक अबरार मानते हैं कि भारत-पाक दो घर-एक आँगन जैसे हैं.
आमिर ख़ाननटखट लड़के की तलाश
आमिर ख़ान को तलाश है एक नटखट लड़के की. जानना चाहते हैं क्यों!
ग़ुलाम अली'प्यार हौसला बढ़ाता है'
ग़ुलाम अली का मानना है कि प्रशंसकों का प्यार उनका हौसला बढ़ाता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
लद गया जमाना रीमिक्स का
17 जुलाई, 2006 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>