BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 07 अक्तूबर, 2007 को 23:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शाहिद कपूर की ग़म भुलाने की कोशिश

शाहिद कपूर और करीना कपूर
शाहिद कपूर और करीना जब वी मेट में साथ-साथ हैं
करीना कपूर से अलग होने के बाद शाहिद कपूर ने सिगरेट फूँकना शुरू कर दिया है. वैसे शाहिद अपनी सेहत का ख़ूब ध्यान रखते हैं.

मांसाहारी खाना नहीं खाते, दारू नहीं पीते और अभी तक सिगरेट भी नहीं पीते थे. लेकिन करीना के छोड़कर जाने के बाद ग़म में शाहिद ने सिगरेट पीना चालू कर दिया है.

जब करीना ने अपने जीवन में शाहिद की जगह सैफ़ अली ख़ान को दे दी तब शाहिद कनाडा में अज़ीज़ मिर्ज़ा की फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे.

उन्होंने वहीं से सिगरेट पीना शुरू किया और आजकल सिगरेट के कश लगा रहे हैं.

****************************************************************

जब मिले शाहिद-करीना

वैसे शाहिद और करीना की बात निकली तो आपको ये बता दें कि वी मेट की शूटिंग के आख़िरी दिन ये दोनों सितारे अलग होने के बाद पहली बार एक साथ शूटिंग कर रहे थे.

दोनों शूटिंग के दौरान प्रोफ़ेशनल नज़र आए

लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ बड़े प्रोफ़ेशनल तरीक़े से पेश आए. करीना कपूर शाहिद के मेक-अप रूम में गईं और उनसे पूछा कि वो शॉट के लिए कौन-से कपड़े पहन रहे हैं.

जवाब में शाहिद ने उन्हें कपड़ों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि वो शूटिंग फ़्लोर पर 10 मिनट में पहुँचेंगे. दोनों ने ज़्यादा बातें नहीं की लेकिन माहौल ऐसा भी नहीं था कि आसपास के लोगों को शर्म आ जाए या ख़राब लगे.

जब वी मेट की आख़िरी दिन की शूटिंग मुंबई में पिछले सप्ताह हुई.

****************************************************************

ऐसी देरी..

कनाडा में अक्षय कुमार 25 दिनों की शूटिंग शेड्यूल में से पहले 17 दिनों तक अपने होटल के कमरे से बाहर निकले ही नहीं. शूटिंग के लिए नहीं लेकिन वे घूमने-फिरने के लिए बराबर बाहर जाते रहे.

अक्षय के क़ीमती समय की हुई बर्बादी

फिर भला उन्होंने शूटिंग क्यों नहीं की? नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं जैसा आप सोच रहे होंगे. अक्षय उन अभिनेताओं में से नहीं हैं, जो अपने निर्माताओं को परेशान करें.

हुआ यों कि परसेप्ट की फ़िल्म तस्वीर के लिए यूनिट कनाडा पहुँच तो गई लेकिन प्रोडक्शन वालों ने व्यवस्था ठीक नहीं की थी. कहने का मतलब ये है कि 17 दिनों तक निर्देशक नागेश कुकनूर फ़िल्म की शूटिंग कर ही नहीं पाए.

अक्षय जैसे कलाकार की तारीख़ों का इस तरह दुरुपयोग करना, ये बेवकूफ़ी से कम नहीं है.

****************************************************************

पिता सलाहकार तो...

सोनम कपूर की पहली फ़िल्म अभी तो रिलीज़ नहीं हुई लेकिन उनके पापा अनिल कपूर पहले से ही बेटी के सलाहकार बनते नज़र आ रहे हैं.

सोनम की पहली फ़िल्म है साँवरिया

उन्होंने तो अभी से निर्माताओं से कहना शुरू कर दिया है कि उनकी बेटी सिर्फ़ अच्छी फ़िल्मों में काम करेंगी, ऐसी-वैसी फ़िल्मों से दूर रहेंगी.

इतने वर्षों से इंडस्ट्री में होने के बावजूद क्या अनिल ये नहीं जानते हैं कि अच्छी फ़िल्म बन जाती हैं, बनाने से पहले तो सारी फ़िल्में अच्छी ही लगती है.

तो फिर ये कौन तय करेगा कि सोनम को जो फ़िल्में मिल रही हैं वो अच्छी हैं या ख़राब. सोनम ख़ुद या प्रिय पापा अनिल.

****************************************************************

आरके का झंडा...

रणबीर कपूर अपने दादाजी स्वर्गीय राज कपूर की तरह सिर्फ़ नायक बन कर नहीं रहना चाहते हैं.

रणबीर कपूर आरके का झंडा लहराना चाहते हैं

वो अभिनय के साथ निर्देशन की दुनिया में भी क़दम रखना चाहते हैं.

साँवरिया रिलीज़ हो जाने के बाद शायद रणबीर दादा जी के बैनर आरके फ़िल्म्स को फिर से जीवित करेंगे.

रणबीर कहते हैं- ये मेरी दिली तमन्ना है कि मैं अपने बैनर का झंडा दोबारा लहरा सकूँ.

ऋषि कपूर के बेटे ने इस दिशा में काम शुरू भी कर दिया है. वो अपनी पहली कहानी लिख रहे हैं.

****************************************************************

लेट लव स्टोरी

हरमन बवेजा की पहली फ़िल्म लव स्टोरी 2050 की क़िस्मत में लेट होना ही लिखा है. पहले जब करीना कपूर ने कुछ दिनों की शूटिंग के बाद फ़िल्म छोड़ दी. हालाँकि उन्होंने साइनिंग अमाउंट भी ले लिया था.

करीना की जगह प्रियंका ने फ़िल्म में काम किया है

दूसरा इस कारण भी देरी हुई क्योंकि करीना के बाद फ़िल्म की नायिका ढूँढ़ने में भी समय लगा. फिर प्रियंका चोपड़ा के साथ फ़िल्म पूरी हुई.

हरमन के निर्माता-निर्देशक पापा हैरी बवेजा ने फ़िल्म को इस साल के आख़िरी महीने में रिलीज़ करने की सोची. 21 दिसंबर को फ़िल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान भी कर दिया.

लेकिन अब ख़बर है कि फ़िल्म अगले साल 25 अप्रैल को रिलीज़ होगी. लव स्टोरी 2050 में कंप्यूटर ग्राफ़िक्स बहुत हैं क्योंकि ये अब से 43 साल बाद की कहानी है.

अनिल कपूरअनिल कपूर का डर
अनिल कपूर ने फ़राह ख़ान की ओम शांति ओम में डांस करने से मना कर दिया.
शाहिद कपूर और करीना कपूरजुदा हुए शाहिद-करीना?
करीना कपूर और शाहिद कपूर के रिश्ते टूटने की ख़बर सुर्ख़ियों में है.
सोनम कपूरसाँवरिया के दीदार
फ़िल्म साँवरिया की बहुचर्चित जोड़ी पहली बार मीडिया के सामने आई.
आगराख हुआ रामू का नाम
फ़िल्म राम गोपाल वर्मा की आग में ख़ुद निर्देशक रामू का नाम राख हो गया है.
शाहरुख़ ख़ानशाहरुख़ ने उतारी कमीज़
फ़राह ख़ान की ओम शांति ओम में शाहरुख़ ने सलमान की तरह कमीज़ उतारी.
ऐश्वर्या रायऐश के नए प्रशंसक
ऐश्वर्या राय के प्रशंसकों की तादाद में एक महत्वपूर्ण बढ़ौतरी हुई है.
शाहरुख़ ख़ानदिल था हिंदुस्तान में..
चक दे इंडिया का प्रीमियर विदेश में हुआ पर शाहरुख़ का दिल इंडिया में था.
इससे जुड़ी ख़बरें
सोनू निगम गाएँगे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में
06 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
न्यूयॉर्क में एशियाई फ़िल्मों का समारोह
06 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चार साल बाद मिली दा विंची की पेंटिंग
05 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
राम गोपाल वर्मा की नई फ़िल्म 'गो'
04 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बच्चे अब नहीं रहेंगे ब्रिटनी के साथ
02 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडम तुसॉद का प्रस्ताव ठुकराया सलमान ने
02 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐश्वर्या राय बनेंगी मुमताज़ महल
02 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जर्मनी में ओम शांति ओम का जलवा
30 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>