BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 सितंबर, 2007 को 12:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अनिल कपूर का डर

अनिल कपूर
अनिल कपूर ने गाने में डांस करने से मना कर दिया
ओम शांति ओम की निर्देशक फ़राह ख़ान ने अनिल कपूर को अपनी फ़िल्म के एक ख़ास गाने में डांस करने के लिए कहा लेकिन अनिल ने मना कर दिया.

और अनिल के ना बोलने का कारण? मानो या ना मानो अनिल कपूर को डर था कि फ़राह और उनकी फ़िल्म के कलाकार उनका मज़ाक उड़ाएँगे.

लेकिन जब फ़राह ने अनिल से पूछा कि उनका मज़ाक क्यों उड़ाया जाएगा, तो अनिल कपूर के पास कोई जवाब नहीं था.

और तो और अनिल कपूर ने फ़राह से ये भी कहा कि वे गाने में इसलिए भी हिस्सा लेना नहीं चाहते थे क्योंकि वे भीड़ में एक होना पसंद नहीं करते.

सच अनिल, तो फिर सलाम-ए-इश्क़ क्या थी? उसमें भी तो कलाकारों की भीड़ थी. और उसमें आप भी तो थे.

******************************************************************

तोहफ़ा मुफ़्त में काम का

जिन चालीस कलाकारों ने शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ओम शांति ओम में ख़ास उपस्थिति दर्ज कराई है, उन्होंने मुफ़्त में काम किया है.

ओम शांति ओम दीपावली पर रिलीज़ होगी

इन चालीस कलाकारों में से तीस एक गाने में नज़र आएँगे.

जबकि 10 कलाकार अलग-अलग सीन में. इनके अलावा निर्देशक फ़राह ख़ान ने नामी निर्देशकों को भी अतिथि भूमिका में दिखाया है.

फ़िल्म के निर्माता और नायक शाहरुख़ ख़ान ने ओम शांति ओम में मुफ़्त में ख़ास भूमिका निभाने वाले सभी चालीस कलाकारों को तोहफ़ा भेजा.

तोहफ़े में टैग होया की घड़ी, नोकिया का मोबाइल और कुछ और क़ीमती चीज़ें शामिल थीं.

******************************************************************

संजू के साथ तीन-तीन फ़िल्में

बंटी वालिया ने तीन फ़िल्मों की घोषणा की

संजय दत्त के सर पर भले ही जेल की तलवार लटक रही है लेकिन निर्माता और संजय के क़रीबी दोस्त बंटी वालिया का भरोसा बना हुआ है.

हाल ही में बंटी वालिया ने संजय दत्त के साथ एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन फ़िल्में बनाने का ऐलान किया है. तीनों फ़िल्मों के नाम थोड़े हट के हैं.

एक का टाइटिल 'लम्हा' है तो दूसरी फ़िल्म का 'जस्ट पंजाबी' और तीसरी का 'गैंग्स ऑफ़ लंदन' है. ये तीनों फ़िल्में वर्ष 2008 और 2010 के बीच शुरू होंगी.

******************************************************************

ऋतिक का दर्द

ऋतिक को आराम करने की सलाह दी गई है

ऋतिक रोशन को घुटने में चोट लग गई है. मामला गंभीर नहीं है लेकिन दर्द के कारण ऋतिक को डॉक्टर ने आराम करने को कहा है.

ये तो अच्छा है कि ऋतिक की जोधा अकबर के अलावा कोई और फ़िल्म सेट पर नहीं है वरना उसकी शूटिंग रद्द करनी पड़ती. कोई दूसरा कलाकार होता तो वो शायद जैसे-तैसे शूटिंग कर भी लेता.

लेकिन आमिर और ऋतिक जैसे कलाकार अपने काम से कभी भी समझौता नहीं करते हैं.

******************************************************************

सोनाली की शह

निर्माता केसी बोकाड़िया ने वर्षों पहले सैफ़ अली ख़ान और सोनाली बेंद्रे के साथ राजेश वकील के निर्देशन में एक फ़िल्म बनाने की घोषणा की थी.

सोनाली बेंद्रे ने साइनिंग अमाउंट नहीं लौटाया है

तीनों को साइनिंग अमाउंट देकर उनकी तारीख़ें भी ले ली गई थी. लेकिन किसी कारणवश वो फ़िल्म बनी ही नहीं. कुछ समय पहले बोकाड़िया ने निर्माताओं के एसोसिएशन में सोनाली के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है.

मामला साइनिंग अमाउंट ना लौटाने का है. हाल ही में सोनाली ने एसोसिएशन को कहा कि वो तो आज भी फ़िल्म में काम करने के लिए तैयार हैं. शर्त ये है कि वही सेट अप हो. यानी कि सैफ़ अली ख़ान उनके हीरो हों और राजेश वकील निर्देशक.

अब सोनाली बेंद्रे ख़ूब जानती हैं कि सैफ़ ना तो उनके साथ काम करेंगे और ना ही राजेश वकील जैसे निर्देशक के साथ. कहने का मतलब ये कि बिना मना किए सोनाली ने साइनिंग अमाउंट ना लौटाने का अच्छा तरीक़ा ढूँढ़ निकाला है.

******************************************************************

गोतिए की पारखी नज़र

गोतिए ने बिपाशा से भी मुलाक़ात की

फ़्रांस के जाने-माने फ़ैशन गुरु जॉ पॉल गोतिए हाल ही में भारत आए थे. मुंबई में वो निर्माता भाई कुमार-रमेश तौरानी और निर्देशक भाई अब्बास-मस्तान की फ़िल्म रेस की शूटिंग देखने गए.

वहाँ उनकी मुलाक़ात सैफ़ अली ख़ान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु, कटरीना कैफ़ और समीरा रेड्डी से हुई. गोतिए तीनों नायिकाओं को देखकर बोल पड़े कि तीनों अंतरराष्ट्रीय मॉडल से कम नहीं.

इसका मतलब क्या ये है कि आने वाले दिनों में जॉ पॉल गोतिए शायद इन तीनों नायिकाओं में से एक को अपने कपड़े की प्रदर्शनी के लिए पेरिस बुलाएँगे?

शाहिद कपूर और करीना कपूरजुदा हुए शाहिद-करीना?
करीना कपूर और शाहिद कपूर के रिश्ते टूटने की ख़बर सुर्ख़ियों में है.
सोनम कपूरसाँवरिया के दीदार
फ़िल्म साँवरिया की बहुचर्चित जोड़ी पहली बार मीडिया के सामने आई.
आगराख हुआ रामू का नाम
फ़िल्म राम गोपाल वर्मा की आग में ख़ुद निर्देशक रामू का नाम राख हो गया है.
शाहरुख़ ख़ानशाहरुख़ ने उतारी कमीज़
फ़राह ख़ान की ओम शांति ओम में शाहरुख़ ने सलमान की तरह कमीज़ उतारी.
ऐश्वर्या रायऐश के नए प्रशंसक
ऐश्वर्या राय के प्रशंसकों की तादाद में एक महत्वपूर्ण बढ़ौतरी हुई है.
शाहरुख़ ख़ानदिल था हिंदुस्तान में..
चक दे इंडिया का प्रीमियर विदेश में हुआ पर शाहरुख़ का दिल इंडिया में था.
राम गोपाल वर्मारामू की शबरी
प्रयोग करने के लिए मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा शबरी लेकर आ रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
जर्मनी में ओम शांति ओम का जलवा
30 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'एकलव्य' पर फ़ेडरेशन से जवाब तलब
29 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चुंबन प्रकरण पर शिल्पा से पूछताछ
28 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ओप्रा विनफ़्री सबसे कमाऊ टीवी स्टार
28 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लता मंगेशकर 78 वर्ष की हुईं
28 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रूपहले पर्दे पर एक क्रांतिकारी की कहानी
26 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मेरा जीवन एक फ़िल्म की तरह है'
26 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एकलव्य का निशाना होगा ऑस्कर अवार्ड
25 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>