|
ओप्रा विनफ़्री सबसे कमाऊ टीवी स्टार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ओप्रा विनफ़्री टेलीविज़न की दुनिया में सबसे अधिक कमाने वाली शख़्सियत हैं. फ़ोर्ब्स के अनुसार वे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से चार गुना अधिक कमाई करती हैं. फ़ोर्ब्स का कहना है कि जून 2006 से जून 2007 के बीच ओप्रा विनफ़्री को कुल 26 करोड़ डॉलर ( लगभग 1040 करोड़ रुपए) का भुगतान किया गया. दूसरा स्थान हास्य कलाकार जेरी सीनफ़ेल्ड का रहा है जिन्होंने इसी अवधि में छह करोड़ डॉलर (240 करोड़ रुपए) कमाए हैं. अमेरिकन आइडल के मुँहफट निर्णायक साइमन कॉवेल ने 4.5 करोड़ रुपयों की कमाई के साथ तीसरा स्थान पाया है. शीर्ष दस लोगों की सूची में जे लेनो और डोनल्ड ट्रम्प का भी नाम शामिल है. ओप्रा विनफ़्री का नाम फ़ोर्ब्स की सूची के लिए अपरिचित नहीं है. वे जून में भी फ़ोर्ब्स की सूची में सबसे ऊपर थीं. इस सर्वेक्षण में सभी लोगों की कमाई के अलावा इंटरनेट, प्रेस, टीवी और रेडियो पर उनके प्रभाव को भी ध्यान में रखा गया था. जनवरी में ओप्रा विनफ़्रे को फ़ोर्ब्स ने मनोरंजन की दुनिया की सबसे अमीर व्यक्ति के रुप में दर्ज किया था. अमरीका में उनका चैट शो हर हफ़्ते तीन करोड़ लोग देखते हैं. संगीत मुगल कहे जाने वाले कॉवेल की संपत्ति के बारे में संडे टाइम्स का अनुमान है कि लगभग 10 करोड़ पाउंड यानी कोई 850 करोड़ रुपए है. कॉवेल ने दिसंबर 2006 में आईटीवी के साथ एक अनुबंध किया था जिसमें उन्होंने ब्रिटेन की प्रतिभाओं पर आधारिश शो 'एक्स फ़ैक्टर' के साथ 2009 तक रहना स्वीकार किया है. इस अनुबंध के लिए उन्हें दो करोड़ पाउंड की राशि मिली है. | इससे जुड़ी ख़बरें आयकर देने में ऋतिक नंबर वन01 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ओप्रा विनफ्री प्रशंसक से नाराज़ नहीं26 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेड ने बिग ब्रदर की कमाई 'दान' की21 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस कसीनो रॉयाल की पहले दिन रिकॉर्ड कमाई17 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर पाँचवीं सबसे कमाऊ फ़िल्म25 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस मूर की फ़िल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़े26 जुलाई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||