|
जेड ने बिग ब्रदर की कमाई 'दान' की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी के साथ तू-तू-मैं-मैं और नस्ली टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रही जेड गुडी ने इस शो की कमाई दान करने का फ़ैसला किया है. जेड ने समाचार पत्र 'न्यूज़ ऑफ़ द वर्ल्ड' से कहा कि बिग ब्रदर में हिस्सा लेने पर मिली रकम वो दान कर देंगी. बॉलीवुड अभिनेत्री के ख़िलाफ़ नस्ली टिप्पणियों के आरोपों के बाद जेड को दर्शकों ने 'बिग ब्रदर' के घर के विदा कर दिया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि 'बिग ब्रदर' के लिए मिले लगभग 40 लाख रुपए और इस इंटरव्यू के लिए भी मिली इतनी ही राशि उस धर्मार्थ संगठन को दान दी जाएगी जिसे गुडी और शिल्पा नामांकित करेंगी. अख़बार में गुडी ने इस बात से इनकार किया है कि वह नस्लवादी हैं, लेकिन माना कि उन्होंने शिल्पा को निशाना बनाया था और नस्ली छींटाकशी की थी. लाखों दर्शक टेलीविज़न स्क्रीन पर गुडी और शिल्पा के बीच तू-तू-मैं-मैं से ब्रिटेन ही नहीं दुनिया भर में आलोचनाओं और शिकायतों का लंबा सिलसिला चला. चैनल फ़ोर पर क़रीब 90 लाख लोगों ने शुक्रवार को गुडी को माफ़ी माँगते हुए देखा.
जब अख़बार ने उनसे पूछा कि क्या वह नस्लवादी हैं, गुडी ने कहा, "नहीं, मैं नस्लवादी नहीं हूँ, लेकिन मैं मानती हूँ कि मैने नस्लवादी टिप्पणी की थी." उन्होंने कहा, "मैं ये नहीं देखती कि लोगों की चमड़ी का रंग कैसा है और वह कहाँ से आए हैं." बाद में उन्होंने कहा, "मैं इससे एक पैसा नहीं कमाना चाहती. मैं ऐसा पैसा नहीं चाहती जो गलत हो. मैं ये सब दान करने जा रही हूँ." छवि पर दाग 'बिग ब्रदर' के प्रेस कार्यालय ने गुडी के दान देने के फ़ैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. गुडी ने 2002 में बिग ब्रदर के पहले भाग में खूब नाम कमाया था, हालाँकि उस शो में नामी हस्तियां नहीं थी. पेशे से नर्स गुडी ने इसके बाद कई रियलिटी शो में हिस्सा लेकर करोड़ों रुपए कमाए. लेकिन इस बार उन्हें निराशा हाथ लगी और शिल्पा से टकराना उन्हें मँहगा पड़ा. शुक्रवार को दर्शकों ने गुडी पर अपना गुस्सा उतारने में कतई हिचक नहीं दिखाई और 82 फ़ीसदी दर्शकों ने गुडी को 'बिग ब्रदर' के घर से बाहर जाने का फ़ैसला सुना दिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें मैं नस्लवादी नहीं हूँ: जेड गुडी20 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा की बढ़ती हताशा...17 जनवरी, 2007 | पत्रिका प्रिय जेड, पधारो म्हारे देस...19 जनवरी, 2007 | पत्रिका बिग ब्रदर में नस्ली भेदभाव की जाँच शुरू16 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा मामले में धमकी भरे ई-मेल मिले17 जनवरी, 2007 | पत्रिका जेड की छुट्टी, शिल्पा को राहत19 जनवरी, 2007 | पत्रिका टूट गया शिल्पा के सब्र का बाँध05 जनवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||