BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 जनवरी, 2007 को 08:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जेड ने बिग ब्रदर की कमाई 'दान' की
जेड गुडी
बिग ब्रदर के क़रीब 82 फ़ीसदी दर्शकों ने जेड को घर से बाहर जाने का फ़ैसला दिया
ब्रिटेन के रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी के साथ तू-तू-मैं-मैं और नस्ली टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रही जेड गुडी ने इस शो की कमाई दान करने का फ़ैसला किया है.

जेड ने समाचार पत्र 'न्यूज़ ऑफ़ द वर्ल्ड' से कहा कि बिग ब्रदर में हिस्सा लेने पर मिली रकम वो दान कर देंगी.


बॉलीवुड अभिनेत्री के ख़िलाफ़ नस्ली टिप्पणियों के आरोपों के बाद जेड को दर्शकों ने 'बिग ब्रदर' के घर के विदा कर दिया गया था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 'बिग ब्रदर' के लिए मिले लगभग 40 लाख रुपए और इस इंटरव्यू के लिए भी मिली इतनी ही राशि उस धर्मार्थ संगठन को दान दी जाएगी जिसे गुडी और शिल्पा नामांकित करेंगी.

अख़बार में गुडी ने इस बात से इनकार किया है कि वह नस्लवादी हैं, लेकिन माना कि उन्होंने शिल्पा को निशाना बनाया था और नस्ली छींटाकशी की थी.

लाखों दर्शक

टेलीविज़न स्क्रीन पर गुडी और शिल्पा के बीच तू-तू-मैं-मैं से ब्रिटेन ही नहीं दुनिया भर में आलोचनाओं और शिकायतों का लंबा सिलसिला चला.

चैनल फ़ोर पर क़रीब 90 लाख लोगों ने शुक्रवार को गुडी को माफ़ी माँगते हुए देखा.

जेड और शिल्पा
'बिग ब्रदर' के घर से बाहर होने से पहले जेड और शिल्पा ने गिले शिकवे दूर किए

जब अख़बार ने उनसे पूछा कि क्या वह नस्लवादी हैं, गुडी ने कहा, "नहीं, मैं नस्लवादी नहीं हूँ, लेकिन मैं मानती हूँ कि मैने नस्लवादी टिप्पणी की थी."

उन्होंने कहा, "मैं ये नहीं देखती कि लोगों की चमड़ी का रंग कैसा है और वह कहाँ से आए हैं."

बाद में उन्होंने कहा, "मैं इससे एक पैसा नहीं कमाना चाहती. मैं ऐसा पैसा नहीं चाहती जो गलत हो. मैं ये सब दान करने जा रही हूँ."

छवि पर दाग

'बिग ब्रदर' के प्रेस कार्यालय ने गुडी के दान देने के फ़ैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

गुडी ने 2002 में बिग ब्रदर के पहले भाग में खूब नाम कमाया था, हालाँकि उस शो में नामी हस्तियां नहीं थी.

 नहीं, मैं नस्लवादी नहीं हूँ, लेकिन मैं मानती हूँ कि मैने नस्ली टिप्पणी की थी.मैं इससे एक पैसा नहीं कमाना चाहती. मैं ऐसा पैसा नहीं चाहती जो गलत हो. मैं ये सब दान करने जा रही हूँ
जेड गुडी

पेशे से नर्स गुडी ने इसके बाद कई रियलिटी शो में हिस्सा लेकर करोड़ों रुपए कमाए. लेकिन इस बार उन्हें निराशा हाथ लगी और शिल्पा से टकराना उन्हें मँहगा पड़ा.

शुक्रवार को दर्शकों ने गुडी पर अपना गुस्सा उतारने में कतई हिचक नहीं दिखाई और 82 फ़ीसदी दर्शकों ने गुडी को 'बिग ब्रदर' के घर से बाहर जाने का फ़ैसला सुना दिया.

शिल्पा शेट्टीजाना पड़ा जेड को
बिग ब्रदर से बाहर होने से पहले जेड ने शिल्पा से सुलह सफ़ाई की.
शिल्पा शेट्टी और जेड गुडीपधारो म्हारे देस...
... प्रिय जेड, भारत की झलक देखने के लिए देस में पधारें... एक न्यौता...
जेड गुडीजेड बनाम शिल्पा... उफ़
पेशे से नर्स जेड, बदमिजाज़ मानी जाती हैं. उनकी शिल्पा से ज़रा नहीं बनी.
गुडीजेड को जनता ने नकारा
शिल्पा के साथ तकरार से विवादों में आईं जेड गुडी की बिग ब्रदर से विदाई.
जेड गुडी 'मैं नस्लवादी नहीं'
'बिग ब्रदर' से बाहर होने के बाद जेड गुडी ने कहा वे नस्लवादी नहीं हैं.
शिल्पा शेट्टीमामले ने तूल पकड़ा
'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी के साथ कथित भेदभाव का मामला ब्रितानी संसद पहुँचा.
इससे जुड़ी ख़बरें
शिल्पा की बढ़ती हताशा...
17 जनवरी, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>