BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 अक्तूबर, 2007 को 14:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राम गोपाल वर्मा की नई फ़िल्म 'गो'
निशा कोठारी
निशा कोठारी इस समय 'फ़ैक्ट्री' की प्रमुख अभिनेत्री हैं
राम गोपाल वर्मा की फ़ैक्ट्री से एक और फ़िल्म निकल कर शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है - 'गो'.

इस फ़िल्म की ख़ास बात यह है कि इसमें नया हीरो है, नया डायरेक्टर है, नया म्यूज़िक डायरेक्टर है, नया कैमरामैन है, नया एक्शन डायरेक्टर है और नया एडीटर है.

लेकिन इस फ़िल्म के हीरो गौतम गुप्ता ने बीबीसी से कहा, "इतने सारे लोगों का नया होना ही इस फ़िल्म की ख़ासियत है."

हालांकि वे स्पष्ट करते हैं कि ये सारे लोग नए ज़रुर हैं लेकिन वे अनाड़ी नहीं है, वे प्रोफ़ेशनल हैं और अपने काम में माहिर हैं.

तो फिर इसमें पुराना कौन है, तो इसका जवाब है पहले तो ख़ुद राम गोपाल वर्मा और दूसरे उनके ख़ेमे की हीरोइन निशा कोठारी.

वैसे इसके अलावा इस फ़िल्म में केके मेनन और राजपाल यादव भी दिखाई देंगे.

हालांकि यह फ़िल्म तब शुरु हुई थी जब निशा कोठारी 'जेम्स' फ़िल्म कर रही थीं लेकिन यह पूरी अब हो पाई है.

और यह रिलीज़ ऐसे समय पर हो रही है जब राम गोपाल वर्मा की फ़ैक्ट्री अभी शोले के रीमेक 'राम गोपाल वर्मा की आग' से झुलसी बैठी है.

फ़िल्म

गौतम गुप्ता बताते हैं कि यह दो टीनएजरों की कहानी है जो ग़ुस्से में घर से भाग जाते हैं और सोचते हैं कि वे अपने माँ-बाप को सबक सिखाएँगे लेकिन घटनाक्रम कुछ इस तरह से घूमता है कि आख़िर में वे ख़ुद ही सबक सीख जाते हैं.

इस दौरान उन्हें तरह-तरह के स्वांग करने पड़ते हैं.

फ़िल्म की हीरोइन निशा कोठारी ने बीबीसी से कहा कि इस फ़िल्म में एडवेंचर है और साथ में कॉमेडी भी.

रामपाल यादव से जब पूछा कि इस फ़िल्म की विशेषता क्या है तो वे कहते हैं कि यह फ़िल्म अपनी रफ़्तार के कारण अपने नाम को सार्थक करती है-'गो'.

इस फ़िल्म के निर्देशक हैं मनीष श्रीवास्तव हैं और ख़बरें हैं कि वे ही इस फ़िल्म के तमिल और तेलगू रीमेक का भी निर्देशन करने वाले हैं. हालांकि रीमेक में कलाकार दूसरे होंगे.

और जैसा कि होता है हीरो गौतम गुप्ता से लेकर रामपाल यादव और हीरोइन निशा कोठारी तक सभी लोग राम गोपाल वर्मा की तारीफ़ कर रहे हैं. निशा कोठारी ने दो शब्दों में कहा, "मास्टर माइंड"

देखना है कि मास्टर माइंड की नई फ़िल्म का क्या होता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
एक हफ़्ते में ही बुझ गई आग
06 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'शोले नहीं देखता तो निर्देशक नहीं बनता'
18 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
राम गोपाल वर्मा की शबरी
05 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बसंती बनी अब घुँघरू
09 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
राम गोपाल वर्मा-बिग बी फिर एक साथ
07 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'रीमेक में समय के अनुसार बदलाव'
09 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>