|
मैडम तुसॉद का प्रस्ताव ठुकराया सलमान ने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने लंदन के मैडम तुसॉद म्यूज़ियम में अपनी मोम की प्रतिमा लगाए जाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. कुछ दिन पहले ही इस म्यूज़ियम में उनकी मोम की एक प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव आया था. सलमान के सेक्रेटरी विकास कपूर ने बीबीसी से कहा, "हफ्ते भर पहले मैडम तुसॉद से हमारे पास फ़ोन आया था लेकिन सलमान को इस प्रस्ताव में कोई दिलचस्पी नहीं है इसलिए उन्होंने इसके लिए मना कर दिया है." यह पूछे जाने पर कि सलमान ने प्रतिमा लगाने से क्यों मना कर दिया तो उनके सेक्रेटरी का कहना था कि सलमान ने इसकी कोई वजह नहीं बताई है. मैडम तुसॉद के म्यूज़ियम में मोम की प्रतिमा लगना अपने आप में एक बड़ा सम्मान माना जाता है. लेकिन सलमान के इस प्रस्ताव के मना करने पर लोग आश्चर्य में भी हैं. जानकारों का कहना है कि बॉलीवुड के कुछ और नामी कलाकारों जैसे अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन,जॉन अब्राहम और काजोल के नामों पर भी विचार किया गया था लेकिन सलमान की लोकप्रियता का ग्राफ इन सबसे ऊंचा होने की वजह से उन्हें ऐसा प्रस्ताव आया था. अब सलमान ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है तो देखना है कि आने वाले दिनों में मैडम तुसॉद किस भारतीय कलाकार से संपर्क करती है. सलमान इस समय ऑस्ट्रिया में हैं और सुभाष घई कि फिल्म 'मैं युवराज' की शूटिंग में व्यस्त हैं. अगर सलमान मैडम तुसॉद म्यूज़ियम के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेते तो वो बॉलीवुड के चौथे कलाकार होते जिन्हें यह सम्मान हासिल होता. इससे पहले अमिताभ बच्चन,शाहरुख खान और ऐश्वर्या बच्चन की मोम की प्रतिमाएं तुसॉद म्यूजियम की शोभा बढ़ा चुकी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय मीडिया से ख़फ़ा हैं सलमान ख़ान01 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस कौन है किंग ख़ान: शाहरुख़ या सलमान09 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस विवाह के बाद 'बलवान' हुए शाहिद03 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस गोविंदा-सलमान बने हैं 'पार्टनर'15 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मैरीगोल्ड' के साथ ग्लोबल हुए सलमान 17 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान की कलाई पर बंधी राखी28 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस अनिल कपूर का डर30 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||